धीमी गति से इंटरव्यू होने के कारण आरएएस परीक्षा के अभ्यर्थी परेशान

0
(0)

एक बोर्ड के माध्यम से ही हो रहे हैं इंटरव्यू
दोनों महिला सदस्यों को अभी तक आरएएस की इंटरव्यू प्रक्रिया से दूर रखा गया है

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अजमेर स्थित मुख्यालय पर इन दिनों राज्य प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू ले रहे हैं। आयोग ने 972 पदों के लिए 2 हजार 68 अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयनित किया है। आमतौर पर इंटरव्यू के लिए आयोग में दो तीन चयन बोर्डों का गठन होता है, लेकिन इस बार सिर्फ एक बोर्ड के माध्यम से ही अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हो रहे है। यही वजह है कि इंटरव्यू में बहुत समय लग रहा है।

आयोग ने गत 21 अप्रैल से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू की थी। इंटरव्यू का तीसरा चरण 28 मई को समाप्त होगा। जबकि चौथा चरण 2 से 13 जून के बीच चलेगा। जानकारों के अनुसार एक ही बोर्ड के कारण अभी तक करीब 350 अभ्यर्थियों के ही इंटरव्यूज हो पाए हैं। यानी अभी भी 18 सौ अभ्यर्थियों के इंटरव्यू होने हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि आयोग के मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष केसी मीणा आरएएस के इंटरव्यू में बहुत सतर्कता बरत रहे हैं। आयोग में मौजूदा समय में अध्यक्ष और एक सदस्य का पद रिक्त है। आयोग के कामकाज को लेकर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं।

आम धारण बनती जा रही है कि आयोग जो परीक्षाएं आयोजित करता है, उन सब में गड़बडिया है। सब इंस्पेक्टर पुलिस की परीक्षा को लेकर तो आयोग की जबरदस्त बदनामी हो रही है। गत विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर आयोग की दशा सुधारी जाएगी, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बने डेढ़ वर्ष हो गया, लेकिन आयोग को सुधारने का कोई काम नहीं हुआ है। पिछले छह माह से अध्यक्ष और सदस्य के पद रिक्त पड़े हैं।

जानकारों की माने तो आरएएस के इंटरव्यूज मात्र एक बोर्ड के माध्यम से करवाना मजबूरी है। आयोग की महिला सदस्य श्रीमती संगीता आर्य (पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य की पत्नी) तथा श्रीमती मंजू शर्मा (कवि कुमार विश्वास की पत्नी) को अभी तक आरएएस के इंटरव्यू प्रक्रिया से दूर रखा गया है। असल में कुछ परीक्षाओं में हुई गड़बडि?ों को लेकर इन दोनों महिला सदस्यों ने एसओजी ने पूछताछ की थी। दो सदस्यों के पद रिक्त और दो सदस्यों को इंटरव्यू प्रक्रिया से दूर रखने के कारण अब शेष तीन सदस्य ही आरएएस इंटरव्यू का काम कर रहे हैं।

आयोग में अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यू भी चल रहे हैं। ऐसे में कर्नल केसरी सिंह और प्रोफेसर अयूब खान के माध्यम से ही आरएएस के इंटरव्यू कराए जा रहे है। एक समय में एक बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लिए जाने से इंटरव्यू का काम बहुत धीमी गति से हो रहा है। यदि आरएएस इंटरव्यू की यही गति रही तो अगले कई माह तक आरएएस के इंटरव्यू चलते रहेंगे।

एस पी मित्तल

वर्ष 2016 में मेरी उम्र 54 वर्ष है और मैं करीब 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ | पत्रकारिता की घुट्टी जन्मजात है। मेरे पिता स्व.कृष्ण गोपाल जी गुप्ता जो भभक पाक्षिक पत्र निकालते रहे। उससे मैंने पत्रकारिता का सबक सीखा। मेरी पत्रकारिता की यात्रा में दैनिक राष्ट्रदूत, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, दैनिक पंजाब केसरी आदि अखबारों का सहयोग तो रहा ही है, लेकिन वर्ष 2000 में जब मैंने सम्पूर्ण उत्तर भारत में पहली बार केबल नेटवर्क पर न्यूज चैनल शुरू किया तो मुझे सीखने का जोरदार अवसर मिला। जिलेभर के केबल ऑपरेटरों की मदद से जब एक घंटे की न्यूज का प्रसारण हुआ तो अजमेर सहित राजस्थान भर में तहलका मच गया। हालांकि साधनों के अभाव और बड़े मीडिया घरानों के केबल में कूद पडऩे से मुझे अपना अजमेर अब तक नामक चैनल बंद करना पड़ा। 17 नवम्बर 2005 को जब मैंने देश के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से अजमेर के सर्किट हाऊस में व्यक्तिगत मुलाकात की तो मुझे एक सुखद अनुभूति हुई। यूं तो मेरे लिखे की गूंज राजस्थान विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में हुई है, लेकिन मेरी पत्रकारिता की सबसे बड़ी सफलता यही है कि मैं आज भी नियमित लिख रहा हूँ | यदि किसी पाठक के पास कोई सुझाव हो तो अवश्य दें | आपका एस.पी.मित्तल

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...