राजधानी दिल्ली में 70 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता तय कर रहे हैं कि तीसरी बार आप की सरकार बनेगी या भाजपा और कांग्रेस में से किसी एक को मौका मिलेगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
चुनाव के एक दिन पहले दिल्ली में रुपये और अवैध हथियार पकड़ाया
दिल्ली चुनाव 2025 के स्पेशल सीपी डीसी श्रीवास्तव ने कहा: कल हमने 23,76,000 रुपये जब्त किए और 6 अवैध हथियार और अवैध कारतूस भी बरामद किए गए। 4119 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और हमने 226 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस के तहत निवारक कार्रवाई की। हम हर शिकायत को पूरी गंभीरता से देख रहे हैं।
दिल्ली में 3 बजे तक कहां कितना वोट पड़ा, देखें लिस्ट
दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। आईए जानते हैं कि किस क्षेत्र में कितने प्रतिशत वोट पड़े…
मध्य दिल्ली: 43.45 %
ईस्ट दिल्ली: 47.09 %
नई दिल्ली: 43.10 %
नार्थ दिल्ली: 46.31 %
नार्थ ईस्ट दिल्ली: 52.73 %
नार्थवेस्ट दिल्ली: 46.81 %
शाहदरा: 49.58 %
साउथ दिल्ली: 44.89 %
साउथ ईस्ट दिल्ली: 43.91 %
साउथ वेस्ट दिल्ली: 48.32 %
वेस्ट दिल्ली: 45.06 %
मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पुलिस ने दिया जवाब
दिल्ली साउथ ईस्ट के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा: हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से शिकायत मिली थी कि वहां बीजेपी की चार टेबल लगी हैं और कैश बांटा जा रहा है…हमने वहां जाकर देखा कि वहां चार टेबल लगी हुई थीं, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग उम्मीदवारों की थीं, दो अलग-अलग पार्टियों की और एक आश्रित उम्मीदवार की थी। उनकी टेबल पास-पास थी इसलिए भ्रम पैदा हुआ कि शायद चारों टेबल बीजेपी की हैं। एफएसटी टीम ने भी इस पर रिस्पांस दी है और आरोप की पुष्टि भी की गई है, इस तरह की कोई बात नहीं मिली। इसलिए भ्रम दूर हो गया है। स्थिति भी बिल्कुल सामान्य है और हमारी एक टीम वहां मौजूद है।