जैन आचार्य विद्यासागर के समाधि स्थल चंद्रगिरि पर्वत पर स्मारक का शिलान्यास 6 फरवरी को। जबकि दीक्षा वाले शहर अजमेर में संग्रहालय के शिलान्यास का कोई पता नहीं

0
(0)

घोषणा के बाद 19 जनवरी को नहीं हो सका शिलान्यास

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि पर्वत पर बनने वाले जैन आचार्य विद्यासागर महाराज के स्मारक का शिलान्यास 6 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इसी पर्वत पर आचार्य श्री की समाधि बनाई गई है। 6 फरवरी का दिन इसलिए चुना गया कि हिंदी तिथि के अनुसार एक वर्ष पहले इसी दिन आचार्य श्री का देवलोक गमन हुआ था। जैन समाज के किसी भी संत आचार्य के जीवन में दो महत्वपूर्ण स्थान होते हैं। एक दीक्षा वाला और दूसरा समाधि।

समाधि स्थल पर तो आचार्य विद्यासागर जी के स्मारक का निर्माण शुरू हो रहा है, लेकिन दीक्षा वाले शहर अजमेर में बनने वाले संग्रहालय के शिलान्यास का अभी कोई पता नहीं है। जैन समाज में आचार्य श्री के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने निकटवर्ती नारेली गांव में जैन तीर्थ स्थल के सामने ही 12 हजार मीटर भूमि का आवंटन किया है। इसी स्थान पर आचार्य श्री का बड़ा संग्रहालय बनाया जाना है। इस संग्रहालय के शिलान्यास के लिए गत 19 जनवरी की तिथि की घोषणा भी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अजमेर आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। फलस्वरूप संग्रहालय का शिलान्यास नहीं हो सका। अब शिलान्यास समारोह कब होगा, इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।

आचार्य श्री के देशभर के अनुयायी दीक्षा वाले शहर अजमेर में बनने वाले संग्रहालय को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन अजमेर के संग्रहालय के शिलान्यास से पहले ही समाधि स्थल चंद्रगिरि पर्वत पर स्मारक का काम शुरू हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस स्मारक में बनने वाले संग्रहालय में अजमेर में हुई दीक्षा का चित्रण भी किया जाएगा। इसके साथ ही साढ़े चार एकड़ जमीन पर आचार्य श्री की चरण पादुका बनाई जाएगी, जिसका वजन करीब 100 किलो होगा। 6 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विद्यासागर के नाम वाला सौ रुपए का सिक्का भी जारी करेंगे। मालूम हो कि विद्यासागर जी ने 30 जून 1968 को अजमेर में जैन मुनि की दीक्षा ग्रहण की थी। आज इस दीक्षा स्थल को पार्श्वनाथ कॉलोनी के नाम से जाना जाता है। दीक्षा वाले स्थान पर वंडर सीमेंट और आरके मार्बल के मालिक अशोक पानी ने कीर्ति स्तंभ का निर्माण करवा रखा है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment