कांग्रेस के जातिगत जनगणना के मुद्दे की हवा निकली
5 फरवरी को जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस स्नान को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी आदि ने राजनीति से प्रेरित बताया है। इन विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि दिल्ली में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए मतदान वाले दिन ही पीएम मोदी महाकुंभ का स्नान कर रहे है। यानी पीएम मोदी के महाकुंभ के स्नान से दिल्ली में भाजपा को वोट मिल जाएंगे।
यदि ऐसा है तो फिर आम के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राहुल गांधी को भी महाकुंभ में स्नान करना चाहिए। कांग्रेस और आप के नेता कुछ भी कहे, लेकिन पीएम मोदी सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था को किसी से नहीं छिपाते। हो सकता है कि राजनीतिक उद्देश्य से पीएम मोदी ने 5 फरवरी को ही महाकुंभ में स्नान करने का फैसला किया हो। इसे पहले भी महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान के दिन पीएम मोदी ने सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की थी। सब जानते हैं कि मोदी के प्रयासों से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो पाया है। भारत में सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले लोग नरेंद्र मोदी के महाकुंभ के स्नान का दिल्ली के मतदाताओं पर कितना असर हुआ इसका पता तो 8 फरवरी को परिणाम आने पर चलेगा।
जातिगत जनगणना मुद्दे की हवा निकली
कांग्रेस लगातार मांग कर रही है कि देश में जातिगत जनगणना करवाई जाए। राहुल गांधी का तो यहां तक कहना है कि जिस जाति की जितनी आबादी है, उसके अनुरूप आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। राहुल गांधी आरक्षण की सीमा को पचास प्रतिशत से अधिक करने के पक्ष में है, लेकिन 4 फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे की हवा निकाल दी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब उनकी सरकार बनी तो एससी और एसटी वर्ग के मेडिकल छात्रों की संख्या मात्र 8 हजार थी, लेकिन दस वर्षों में इन वर्गों के मेडिकल छात्रों की संख्या दो गुना से भी ज्यादा हो गई है। इसी प्रकार आज ओबीसी वर्ग के मेडिकल छात्रों की संख्या 32 हजार से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं उनकी सरकार ने ही ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए जो काम किए जाने हैं, वे उनकी सरकार ने किए हैं।
राहुल गांधी के परिवार के एक साथ तीन तीन सांसदों के संदर्भ में पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या एससी और एसटी वर्ग का ऐसा कोई परिवार है, जिसके एक समय में एक साथ तीन सांसद हो? मोदी ने कहा कि आज उन्होंने जो सवाल उठाया है, उस पर देशभर में चर्चा होनी चाहिए, ताकि एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को सच्चाई का पता चल सके। यहां उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा की सांसद हैं तो राहुल गांधी राय बरेली और उनकी बहन प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा की सदस्य हैं।