घर से केटीएम बाइक, 12 फोन और चांदी के सिक्के बरामद, पुलिस ने पीटा माथा
मुजफ्फरपुर में एक भिखारी महिला के घर से पुलिस ने लाखों की संपत्ति बरामद की है। चोरी की बाइक की तलाश में पुलिस महिला के घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई।
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भिखारी के घर से पुलिस ने घर से पुलिस को लाखों की संपत्ति बरामद की है। पुलिस चोरी की हाईटेक बाइक ट्रेस करते हुए एक भिखारी महिला की झोपड़ी तक पहुंची, लेकिन वहां जो देखा, उस पर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि ये सारा सामान चोरी का है जिसे उसके दामाद ने चुराया है।
भिखारी के घर से बरामद हुआ लाखों का सामान
महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है। वह मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी। महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी। पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
विदेशी सिक्के भी मिले
एसपी ग्रामीण विद्या सागर ने बताया कि मड़वन गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला के पास से 12 मोबाइल फोन, चांदी के सिक्के, नेपाली, अफगानी और कुवैती मुद्रा, सोने के चेन और नाक-कान में पहनने वाले आभूषण भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एक संदिग्ध बाइक भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।