चामराजनगर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव नहर में फेंका, फिर लापता होने का नाटक रचा। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
चामराजनगर। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने और फिर लापता होने का नाटक करने का मामला सामने आया है। यह घटना चामराजनगर तालुक के जन्नूर गाँव में घटी। जन्नूर गाँव के रमेश (45) की हत्या कर दी गई, उनकी पत्नी गीता (38) और उसके प्रेमी गुरुपादस्वामी (40) को गिरफ्तार किया गया है। इस दंपति के दो बच्चे हैं और हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।
पति रमेश के सिर पर चाकू के पिछले हिस्से से वार किया गया और फिर तकिये से मुँह दबाकर हत्या कर दी गई। शव को बेडशीट में लपेटकर, प्लास्टिक के तिरपाल में भरकर बाइक पर ले जाकर कुप्पेगल के पास काबिनी नहर में फेंक दिया गया। 14 जनवरी को दोनों आरोपियों ने यह वारदात को अंजाम दिया और 21 जनवरी को कुदेरु पुलिस स्टेशन में पति के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने रविवार को गीता और उसके प्रेमी गुरुपादस्वामी से पूछताछ के बाद हत्या के मामले का खुलासा किया। कुदेरु थाना पुलिस ने लापता होने का नाटक करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी ने क्या कहा?:
इस बारे में चामराजनगर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. बी.टी. कविता ने बताया कि 14 जनवरी को रमेश ने शराब पीकर गीता के साथ मारपीट की थी। इससे डरकर गीता घर के बाहर सो गई। इसके बाद देर रात उसने अपने प्रेमी गुरुपादस्वामी के साथ मिलकर चाकू के पिछले हिस्से से रमेश के सिर पर वार किया और तकिये से मुँह दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को 25 किमी दूर कुप्पेगल नहर में फेंक दिया गया और 21 जनवरी को कुदेरु थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
2 फरवरी को मृतक रमेश की बहन सुवर्णा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अवैध संबंधों के चलते उसकी पत्नी ने ही उसके भाई की हत्या की होगी। इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई और हत्या का मामला सामने आया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।