महाकुंभ भगदड़: मृतकों का आंकड़ा बताएं सरकार-अखिलेश यादव

0
(0)

संसद में गूंजा महाकुंभ भगदड़ कांड

संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। अभी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था। तो चलिए जानते हैं संसद के बजट सत्र की खास बातें।

महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा बताए सरकार- अखिलेश यादव

संसद के बजट सत्र 2025 का आज चौथा दिन है। अभी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब आज लोकसभा में देंगे। राज्यसभा में पीएम मोदी गुरुवार को जवाब देंगे। बजट सत्र अब तक काफी हंगामे वाला रहा है।

सोमवार को भी संसद के बजट सत्र की शुरूआत हंगामे के साथ हुई। हाल ही में हुए महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष ने चिंता जताई। आज यानी चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के साथ कार्यवाही शुरू होगी। शाम पांच बजे पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया था। लोकसभा और राज्यसभा में इस पर तीखी बहस देखने को मिली। संसद के इस सत्र में कुल 16 बिल पेश किए जाने हैं, जिसमें वक्फ (संशोधन) विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक शामिल हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ। यह दो चरणों में चलेगा। पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा। दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। तो चलिए जानते हैं ससंद के बजट सत्र की पूरी कार्यवाही।

अखिलेश की लोकसभा में भाषण की अहम बातें
-महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा बताए सरकार।
-महाकुंभ मामले पर सर्वदलिय बैठक हो।
-खोये लोगों का आंकड़ा संसद में पेश किए जाएं।
-जिन्होंने सच छिपाया, उन अधिकारियों पर एक्शन हो।
-अगर अपराध नहीं तो आंकड़े क्यों छिपाए गए
-इंतजाम की जगह प्रचार हो रहा था
-आंकड़े छिपाए और क्यों दबाए जा रहे हैं?
-तय समय पर शाही स्नान नहीं हो पाया।
-कुंभ में शाही स्नान की परंपरा टूटी
-यूपी के सीएम ने शोक प्रकट नहीं किया। जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने शोक प्रकट किया, उसके बाद सच स्वीकार किया।
-कुंभ में प्रबंधन की जिम्मेदारी सेना को दी जाए।

महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा सरकार दे, संसद में बोले अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं महाकुंभ भगदड़ में मृतकों के प्रति मौन व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का वक्त लेना चाहता हूं। स्पीकर महोदय, 2 मिनट श्रद्धांजलि के लिए यह अधिकार आपका है। मेरा नहीं। मैं महाकुंभ के बारे में बाद में कहना चाहता था। बहुत से लोग यह सुन नहीं सकते हैं। इसलिए मैं बात वहीं से शुरू करता हूं। बजट पर आंकड़े से पहले महाकुंभ में मरने वालों का आंकड़ा भी दे। सरकार बताए कि महाकुंभ में कितने लोग मरे।

महाकुंभ में कैसे इंतजाम हैं, इसके के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाइए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। भोजन पानी की उपलब्धता पेश की जाए। महाकुंभ के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो, जिन्होंने सच छिपाया। डबल इंजन की सरकार से सवाल है कि अपराध बोध नहीं था तो मृतकों के आंकड़े क्यों छिपाए। जहां इतंजाम होना चाहिए था, वहां प्रचार हो रहा था। यह अशोभनीय है। इतने बड़े हादसे के बाद अब तो वो होर्डिंग उतरवा दीजिए। महाकुंभ न केवल 144 साल के लिए कहा गया। बल्कि पहली बार धरती पर इस तरह का डिजिटल और आधुनिक चीजों का इस्तेमाल करके महाकुंभ हो रहा है।

फसल बीमा योजना पर सुप्रिया सुले का सवाल, शिवराज ने दिया जवाब

एनसीपी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में फसल बीमा योजना से जुड़ा एक सवाल पूछा। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने कहा है कि 500 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, उसके बाद बीजेपी के एक विधायक ने करेक्ट किया है, वो 500 करोड़ नहीं 5000 करोड़ का करप्शन है। इसके बारे में आपको जानकारी है या नहीं।

इस पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि मुझे मैडम की ओर से ही जानकारी मिल रही है। कभी 500 कभी 5000 करोड़। ऐसे जुमलों से चीजें नहीं चलतीं, लेकिन मैं सदन के माध्यम से किसानों से कहना चाहता हूं कि कहीं गड़बड़ी हुई और प्रमाणित हुई तो गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। फसल बीमा योजना में किसानों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। इस बार किसानों के 14 करोड़ आवेदन आए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इस योजना में अगर सुधार की जरूरत है। सरकार खुले मन से प्रयत्न करेगी कि किसानों को अधिकतम लाभ दिया जा सके।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment