विरोध जताने के लिए एसएसपी दफ्तर के पास खोली दुकान
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर आरआई (प्रतिसार निरीक्षक) से 15 जनवरी को विवाद हो गया था। मोहित, पुलिस लाइन आरआई से छुट्टी मांगने गए थे जहां आरआई ने उनसे अभद्रता की थी।
झांसी में एक नई चाय की दुकान खुली है। चाय की दुकान खुलना कोई अनोखी बात नहीं है, लेकिन अगर कोई इंस्पेक्टर चाय की दुकान खोलता है, तो यह बात चर्चा का विषय बन ही जाती है। जी हां, झांसी में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव ने एसएसपी के दफ्तर के पास ही इलाइट चौराहे पर चाय की दुकान खोल ली है। आरआई से विवाद के बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव को निलंबित कर विभागीय जांच बिठा दी गई थी।
नहीं लूंगा सैलरी, चाय बेच कर चलाऊंगा घर
गजब ! निलंबित दरोगा ने खोली चाय की दुकान
दरोगा पर पुलिस लाइन के RI से मारपीट करने का लगा था आरोप
आरोप के बाद दरोगा रोहित यादव को कर दिया था निलंबित
जहां निलंबित दरोगा ने चाय की दुकान खोल ली और काम शुरू कर दिया
UP के जिला झांसी का मामला। pic.twitter.com/MwAxtP3hf5
— कलम की चोट (@kalamkeechot) February 2, 2025
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का पेट पालने के लिए यह दुकान खोली है। जांच अधिकारी को लिखे पत्र का भी कोई जवाब नहीं मिलता है। मेरा और पत्नी का फोन टेप किया जा रहा है। मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। डीआईजी के दफ्तर में मैंने यह एप्लिकेशन दे दी है कि निलंबन अवधि में मैं आधी सैलरी भी नहीं लूंगा। मैं अपना खुद का व्यापार करूंगा। चाय की दुकान से ही घर का खर्च चलाऊंगा।
थाने में फूट फूटकर रोया था इंस्पेक्टर
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टी को लेकर आरआई (प्रतिसार निरीक्षक) से 15 जनवरी को विवाद हो गया था। इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आरोप लगाया था कि पुलिस लाइन में आरआई से छुट्टी मांगने गए थे। आरआई ने उनसे अभद्रता कर प्राईवेट पार्ट पर लात मारकर भगा दिया था। पुलिस लाइन में विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस बुलाई थी जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर नवाबाद थाने पहुंची। यहां शिकायत लिखने के लिए मोहित जमीन पर ही बैठ गए और फूट फूटकर रोने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।