प्रयागराज महाकुंभ: बसंत पंचमी का अद्भूत अमृत स्नान

0
(0)

प्रयागराज महाकुंभ में वसंत पंचमी पर तीसरे शाही स्नान में किन्नर अखाड़े ने भी आस्था की डुबकी लगाई। नागा साधुओं ने तलवारें और त्रिशूल लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।
प्रयागराज, महाकुंभ में वसंत पंचमी पर आज तीसरा अमृत स्नान चल रहा है। सुबह 4 बजे से ही अखाड़ों ने संगम तट पर हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए डुबकी लगाई। इसी बीच किन्नर अखाड़े के साधु-संतों ने भी अमृत स्नान किया। गंगा में डुबकी लगाने का यह दृश्य अद्भुत था, किसी किन्नर ने शंख बजाया तो किसी ने दोनों हाथों से पकड़कर त्रिशूल लहराया। तो किसी ने हर-हर गंगे कहते हुए डुबकी लगाई।

नागा साधुओं ने तलवारें और त्रिशूल लहराए

बताया जा रहा है कि सबह 10 बजे तक करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगा दी है। जैसे ही सुबह 4 बजे से साधु-संतों के अखाड़े निकले तो यह नजारा देखते ही बना। किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने फोटोज निकालीं। इस दौरान नागा साधु हाथों में तलवार-गदा, डमरू लिए नाचते हुए अखाड़े से निकले। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर भस्म-भभूत लगाई हुई है। किसी ने तलवार से करतब दिखाया तो किसी ने डमरू बचाते हुए नृत्य किया। वहीं संत घोड़े और रथ पर सवार भी नजर आए।

अब तक 34.97 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि महाकुम्भ में अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज रात 2 बजे तक 12.45 लाख श्रद्धालुओं स्नान ने स्नान किया। बताया जा रहा है कि आज 3 से 4 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट है। निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किया गया। स्नान क्षेत्र और घाटों की 2750 सीसीटीवी से मॉनिटरिंग हो रही है। भीड़ को संभालने के लिए 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान एलर्ट हैं।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment