सड़कों पर निर्वस्त्र नहाती महिलाओं का बुरखों तक पहुंचने का सफर?

0
(0)
सड़क के किनारे बने हैड पम्पों, कुओं और तालाबों में नग्न स्नान करने वाली बेघर महिलाएं धीरे धीरे मुस्लिम बस्तितियों में पहुंचीं फिर घरों में और फिर अपने खुद के मकानों में। अंत में यह भी हुआ कि इन महिलाओं ने बुरखा धारण कर लिया। कैसे तय हुआ यह सफर आइए! जाने पूर्व वन विभाग के एक अधिकारी जनाब रब नवाज से।

रब नवाज तारागढ़ अजमेर मे रहते हैं और वन संरक्षण के लिये सरकार द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं।

कल जब मैंने अजमेर में बांग्लादेशियों की भरमार का जिÞक्र किया तो रब नवाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उनकी यही प्रतिक्रिया आपकी सेवा में हाजिर।

“भाई साहब! सादर नमस्कार!

आप का ब्लॉग एक दम सच्चाई बयान करता हुआ है.एक एक शब्द सच्चाई से भरपूर है

_इस सम्बन्ध मैं भी कुछ कहना चाहता हूँ. इस मामले में कुछ रौशनी डालने की कोशिश कर रहा हूँ._

भाई साहब! बांग्लादेशियों के मामले में बुद्धिजीवी तो यही चाहते है के इन तमाम बांग्लादेशियों को सही पहचान कर के वापस उनके देश भेज दिया जाना चाहिये. यह बहुत जरूरी भी है. इन लोगों ने करीब करीब पूरे राज्य को ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है. राज्य ही क्यों मैं समझता हूँ के पूरे देश को ही अपनी गिरफ्त में ले रखा है. और यही लोग तरह तरह के अपराधों में शामिल होते हैँ. हां मैं यह नहीं कहता के प्रत्येक बांग्लादेशी अपराधों में शामिल रेहते हैँ लेकिन अधिकतर ऐसे लोग अपराधी ही होते है. इसमें सवाल यह भी उठता है के इतनी बड़ी तादाद में बगलादेशी सीमा कैसे पार कर लेते है. इसका मतलब यही निकलता है के सीमा पर भी लालची और भृष्ट लोग जरूर हैँ. यहाँ मैं यह मानता हूँ के एक आम कर्मचारी अगर भृष्ट होता है तो है तो बहुत गलत लेकिन अगर सीमा पर भी भृष्ट लोग हैँ तो यह बहुत गंभीर बात है यह अपराध कई गुणा बड़ा है..

मुझे अच्छी तरह से याद है के जिस वक़्त इन लोगों का अजमेर में पैर जमाना शुरू हुआ था उस वक़्त मैं आठवीं नवीं कक्षा में पढता था. और मैंने पहली बार हैंड पम्प पर कुछ महिलाओ को नहाते हुए देखा था तो बहुत अजीब सा लगा था और मैंने मेरी माँ को बताया के देखिये यह औरतें किस तरह से नहा रही हैँ इनको जरा भी शर्म नहीं आती है. मैं अब स्कूल कैसे जाऊंगा. यह तो रास्ते में ही नहा रही है

मेरे ताजुब की वजह यह थी के उन औरतों ने अपने ब्लाउज तो उतार रखे थे और अपने पेटीकोट को अपने सीने पर बाँध रखा था. बस यही वजह थी के मैं ताजुब में पड़ गया था.

….फिर यही सीन रोज रोज देखने को मिलने लगे और धीरे धीरे यह सब कुछ नार्मल सा लगने लगा. क्योंकि यही लोग हमारे पड़ोस के घरों में काम भी करने लग गये और कुछ वक़्त के बाद इन लोगों ने यहाँ के लोगों से मकान भी किराये पर लेना शुरू कर दिया. और फिर धीरे धीरे वक़्त बदलता गया और यह नंगी नहाने वाली औरतें एक दम से इज्जतदार औरतों की तरह ही बुर्क़ा पेहनने लग गईं. जिससे पता ही नहीं चलता था के बुरके में कौन है?

फिर इन औरतों ने बुरके में अपराध करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से बुरके वाली औरतों को शक की नजर से देखा जाने लगा.

इसी कारण बहुत सी इज्जतदार औरतों ने बुर्क़ा तर्क करने का फैसला लिया. और बुर्के की जगह बड़ी घेरदार चादरें ओढ़ना शरू कर दिया.और आज जो हालात हैँ वोह किसी से भी छुपे हुए नहीं है.

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment