न्यू नोबल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

4
(5)

अजमेर। वैशाली नगर स्थित न्यू नोबल पब्लिक स्कूल का खेलकूद दिवस शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नन्हें -मुन्ने बच्चों ने विभिन्न खेल- कूद दौड़ एवं विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके तथा शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना गाकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राथमिक स्तर की बालिकाओं ने स्वागतम नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरूआत प्राथमिक स्तर की विभिन्न दौड़ों से की गयी जो कि इस प्रकार है बैलेंस रेस, फ्रॉग रेस, वन लेग रेस, फ्लैग रेस आदि। अगली प्रस्तुति राजस्थानी नृत्य माध्यमिक कक्षा की बालिकाओं द्वारा की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बलून रेस, कलेक्ट द बॉल रेस, स्लो साइकिल रेस, बर्स्ट द बलून रेस, बैग पैकिंग रेस में हिस्सा लिया गया। नृत्य में अगली प्रस्तुति कक्षा 7 की बालिकाओं ने मराठी नृत्य करके दी।

दौड़ो का अगला क्रम सैक रेस, हर्डल रेस, रिले रेस, लेमन- स्पून रेस था जिसमें भी छात्रों की मनभावक प्रस्तुति थी। तत्पश्चात फादर्स के लिए कैंडल रेस रखी गयी। फिर बालिकाओं ने गुजराती नृत्य से सबका मन मोह लिया। कक्षा यूकेजी की जलेबी रेस का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। आगे की दौड़ो में 50 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, फिल द बोतल रेस, पी रेस, रोप जम्पिंग रेस, ड्रिंक द वाटर रेस, पास द पास रेस, सुई -धागा रेस, मदर्स रेस एवं टीचर्स रेस शामिल थी। राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति कक्षा 4 द्वारा दी गयी। मदर्स एवं टीचर्स के बीच में टग -ओ- वार कराया गया, जिसका सभी ने खूब आनंद उठाया।

इस दौरान विद्यालय खेल- कूद दिवस के मुख्य अतिथि डॉ. बृजेश माथुर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रजनी कश्यप ने अलग -अलग प्रतियोगिताओं एवं शैक्षिक सत्र में योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। तत्पश्चात कार्यक्रम में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। अंत में विद्यालय निदेशक ओम प्रकाश कश्यप ने वहाँ उपस्थित सभी माननीय अतिथि गण, समस्त शिक्षक गण एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में गोपेश दुबे, श्रीमती भारती श्रीवास्तव, भगवानदास कश्यप, श्रीमती मोनिका डिडवानिया उपस्थित थे।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 4 / 5. वोटों की संख्या: 5

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment