भाजपा नेता धर्मेश जैन अब अजमेर में विशाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (सिटी सेंट्रल) बनाएंगे

0
(0)

कचहरी रोड पर रेलवे से खुली नीलामी में 1800 वर्ग गज भूमि 60 वर्ष की लीज पर ली है
अजमेर में 4 फरवरी को व्हील चेयर पर मैजिक करेंगे दिव्यांग। इंडियन लेडीज क्लब की पहल

अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेश जैन अब अजमेर में विशाल कामर्शियल कॉम्प्लेक्स (सिटी सेंट्रल) बनाने जा रहे है। कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन 31 जनवरी को कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट भूमि पर हुआ है। 1800 वर्ग गज की यह भूमि खुली नीलामी में रेलवे से 60 वर्ष की लीज पर ली गई है। सब जानते हैं कि धर्मेश जैन ने कोई चालीस वर्ष पहले अजमेर के पीआर मार्ग पर घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान शुरू की थी, लेकिन अपनी मेहनत और बुद्धिमता से आज धर्मेश जैन और उनका परिवार होटल, रियल एस्टेट, कपड़ा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मौजूदा समय में भी धर्मेश जैन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय समय पर धर्मेश जैन से फोन पर संवाद करते है। समर्थक चाहते हैं कि धर्मेश जैन को अब किसी राज्य का राज्यपाल अथवा राज्यसभा का सांसद बनाया जाए। इसके लिए समर्थकों ने अजमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क किया है। जैन के पुत्र और भाजपा के युवा नेता अमित जैन ने बताया कि सिटी सेंट्रल कॉम्प्लेक्स में जयपुर के कारोबारी संजय गुप्ता की भी भागीदारी है।

यह कॉम्प्लेक्स अजमेर का पहला कॉम्प्लेक्स है जिसका रजिस्ट्रेशन राजस्थान रियल एस्टेट रेग्युलेटिरी आॅथोरिटी (रेरा) से करवाया गया। इसे अब कॉम्प्लेक्स में अब दुकान और आॅफिस के लिए बुकिंग करवाने वालों को बैंक से लोन मिल सकेगा। इस पांच मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट, एक्सिलेटर आदि की सभी सुविधाएं होंगी। पूरा कॉम्प्लेक्स वातानुकूलित होगा। कॉम्प्लेक्स के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल 7665088888 पर अमित जैन से ली जा सकती है।

व्हील चेयर पर मैजिक

4 फरवरी को सायं सात बजे अजमेर के पृथ्वीराज नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में शहरवासियों को व्हील चेयर पर दिव्यांगों का मैजिक देखने को मिलेगा। इंडियन लेडीज क्लब की अध्यक्ष प्रीति तोषनीवाल ने बताया कि आज कला के क्षेत्र में दिव्यांग भी पीछे नहीं है। मंच पर अब दिव्यांग अपनी व्हील चेयर पर प्रस्तुति देते हैं तो मैजिक नजर आता है। बेंगलुरु के दिव्यांग देशभर में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। दिव्यांगों की इस कला को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल होने का अवसर मिला है। प्रीति तोषनीवाल ने अजमेर के नागरिकों से अपील की है कि दिव्यांगों की हौसला अफजाई के लिए चार फरवरी को कार्यक्रम में शामिल हो। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। इस कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9352009001 पर प्रीति तोषनीवाल से ली जा सकती है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment