महाकुंभ में भीषण आग, कई टेन्ट जलकर खाक

4
(1)

प्रयागराज कुंभ के टेंट सिटी में भीषण आग लग गई है, कई टेंट जलकर खाक। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी।

प्रयागराज। महाकुंभ भगदड़ के एक दिन बाद अब मेले क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। कुंभ टेंट सिटी इलाके में आग लग गई है। शुरूआती खबर के मुताबिक इस आग में कई कैंपों के टेंट जल गए हैं। हालांकि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड टीम और दमकल की गाड़िया मौजूद हैं। जो आग को काबू करने की कोशिशों में लगी हैं। बता दें कि महाकुंभ में इससे पहले भी आग लग चुकी है।

महाकुंभ में यह आग आखिर किस वजह से लगी

दरअसल, यह आग महाकुंभ के सेक्टर- 22 के झूसी छतनाग घाट नागेश्वर घाट में लगी है। अच्छी बात यह रही है कि जिस वक्त वहां पर आग लगी, वहां पर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि यह आग आखिर किस वजह से लगी है। वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान और कई अफसरों की टीम पहुंच गई है।

मौनी अमावस्या पर मची भगदड़

बता दें कि कल बुधवार यानि मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में संगम किनारे भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें 30 लोगों की मौत हुईं। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने कुंभ इलाके में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहीं मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को आग लग गई थी। यह आग गीता प्रेस के कैंप में लगी थी, जिसमें कई कैंप जल गए थे।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 4 / 5. वोटों की संख्या: 1

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment