दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के एलान के बाद सियासी सरगर्मी जोरों पर है। सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं। राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को मतगणना होनी है। आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस के नेता मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं।
11 वर्षों में वे कौन सी सच्चाई साबित कर पाए: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “उस समय वे कहते थे कि उनके (अरविंद केजरीवाल) पास सच्चाई है लेकिन सब कुछ सामने आ गया। पिछले 11 वर्षों में वे कौन सी सच्चाई साबित कर पाए हैं। इसलिए मैं उनसे कह रहा हूं कि जंतर-मंतर पर आएं, बैठें और मुझे 20 मिनट दें। अगर वे जंतर-मंतर नहीं आ सकते, अगर उन्हें आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तो वे मुझे कोई और जगह बताएं, हम उनके घर के बाहर मंच लगा सकते हैं, हम आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर मंच लगा सकते हैं या वे मुझे कोई और जगह बताएं।”
आरपी सिंह का केजरीवाल और भगवंत मान पर हमला
भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, “हमारी पार्टी लगातार कह रही है कि पंजाब सरकार यहां चुनाव में शामिल है। अन्य विपक्षी नेताओं ने भी कहा कि पंजाब का खुफिया तंत्र यहां काम कर रहा है। अब पंजाब सरकार की एक गाड़ी और 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं जिसमें आप के झंडे आदि बरामद किए गए हैं। अब अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को जवाब देना होगा कि कैसे पंजाब सरकार की गाड़ियों या पंजाब सरकार के संसाधनों का यहां दुरुपयोग किया जा रहा है।”
कैलाश गहलोत ने पूछे अरविंद केजरीवाल से सवाल
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा, “यह शर्म की बात है कि दिल्ली, जो देश की राजधानी है, वहां पानी की लाइनें खंभों और घरों की दीवारों से लटक रही हैं, बिजली के तार भी वही हैं। मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को कौन सा मॉडल और शासन दिया है। आप ने 2015 में हर घर जल का वादा किया था, 2020 में और अब 2025 में भी वे वही वादा कर रहे हैं। यह सिर्फ बिजवासन विधानसभा का मुद्दा नहीं है, नरेला, नजफगढ़ आदि कई इलाके हैं जहां पानी की समस्या है।”