दिल्ली वाले नहीं सहेंगे आप-दा- पीएम नरेन्द्र मोदी

0
(0)
पीएम नरेन्द्र मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी

केजरीवाल के आरोपों पर दहाड़े पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली चुनाव के मैदान में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कदम रखते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली वाले अब आप दा को नहीं सहने वाले हैं।

नई दिल्ली। 5 फरवरी के दिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में उतरते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि आप दा नहीं सहेंगे। बदलकर रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात में कहा, “आप-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं। ये सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है, हमारे संस्कारों का अपमान, हमारे चरित्र का अपमान है। ये वो देश है, जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है। ऐसी ओछी बाते करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी। इन आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।”

बाबा श्याम का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया जिक्र

इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी उन्होंने कहा, “दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है। इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं। वर्किंग डे होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment