बुराड़ी हादसे के दौरान जो कुछ भी हुआ। उन्होंने उन दो मिनट के बारे में बताया जब बिल्डिंग गिरी
राजधानी दिल्ली में सोमवार को बुराड़ी इलाके के आस्कर पब्लिक स्कूल के पास चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। वहां रह रहे मजदूर और उनका परिवार इमारत के नीचे दब गया। इस हादसे में अभी तक 14 लोगों के बारे में पता चला है, जिसमें से 12 लोग घायल हुए हैं। कुल 3 लोगों की मौत हो गई है।
2 मिनट में ध्वस्त हो गई बिल्डिंग
राम निवास ने हमसे बात करते हुए बताया कि कल शाम अचानक कुछ जोर से गिरने की आवाज आई, जब घर से बाहर निकले तब उन्होंने देखा कि उनके पास की बिल्डिंग मात्र 2 मिनट के समय में ही गिरकर ध्वस्त हो गई। बिल्डिंग गिरने के तुरंत बाद ही चारों तरफ अंधेरा छा गया और तार टूटने की वजह से लाइट चली गई। इसके साथ उन्होंने बताया कि जब बिल्डिंग गिर रही थी तब उस समय उनका घर भी बहुत जोर से कांपने लगा था। जैसे कि मानो बहुत तेज भूकंप आया हो।
घायल हुए लोग
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के आगे कुछ झुग्गी और घर थे। जब यह बिल्डिंग गिरी तो बिल्कुल उनके सामने गिरी, जिस वजह से वह भी इस घटना के शिकार हो गए। राम निवास ने बताया कि बिल्डिंग बनाने का काम 9 महीने से चल रहा था। चार मंजिली की बिल्डिंग पुरी लगभग तैयार थी। इसमें बस थोड़ा टाइल्स का काम रह गया था। 100 में से 80 परसेंट का काम खत्म हो गया था। लेकिन अचानक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई, जिसके बाद से आसपास के लोग डरे हैं।