बांग्लादेश से भारत कैसे आया हमलावर
सैफ अली खान अटैक केस में शेख हसीना का जिक्र हुआ है। बांग्लादेशी हमलावर शरीफुल इस्लाम के पिता ने शेख हसीना का नाम लिया है। उनका कहना है कि शेख हसीना की वजह से ही उनका बेटा भारत आया।
सैफ अली खान के हमलावर के पिता ने एक नई कहानी सुनाई है। सैफ अली खान को चाकू मारने का मामला लगातार नए मोड़ ले रहा है। बांग्लादेशी अटैकर शरीफुल इस्लाम अभी पुलिस की गिरफ्त में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम की पहचान को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। सैफ अली खान अटैक मामले में अब बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का जिक्र हुआ है। आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन ने न्यूज18 से खास बातचीत में दावा किया है कि टीवी पर जिस शख्स को दिखाया जा रहा है, वो उनका बेटा नहीं है।
मोहम्मद रूहुल अमीन ने कहा, मेरा बेटा हमेशा छोटे बाल रखता है और पीछे की तरफ कंघी करता है। टीवी पर जिस शख्स की फोटो दिखाई जा रही है, वो किसी भी एंगल से मेरा बेटा नहीं है। 30 साल से उसके बालों का स्टाइल एक जैसा है, फिर अब वो अचानक क्यों बदलेगा? उन्होंने बताया कि हां, उनका बेटा बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आया था, क्योंकि उनके देश में पासपोर्ट बनवाने की इजाजत नहीं है। अमीन के मुताबिक, उनका बेटा 2024 में अप्रैल या मार्च के महीने में भारत आया था।
आरोपी शरीफुल के पिता का क्या दावा
उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुंबई के एक होटल में काम कर रहा था। हालांकि, उन्होंने दोहराया कि टीवी पर जिस शख्स की फोटो दिखाई जा रही है, वो उनका बेटा नहीं है और न ही उसके बाल कभी उस स्टाइल में रहे हैं। उन्होंने शेख हसीना को बेटे के भारत आने की वजह बताया। आरोपी के पिता ने कहा कि वो बांग्लादेश के जलोकाठी जिले में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वो खुद बीएनपी नेता हैं और उनके दोनों बच्चे भी इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
शेख हसीना का नाम क्यों ?
उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कई लोगों की हत्या करवा रही थीं, जिसकी वजह से उनके बेटे का वहां रहना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में उनके लिए रहना मुश्किल हो गया था और उनके बेटे के पास भारत आने के अलावा कोई चारा नहीं था। अमीन ने कहा कि उनके बेटे की उम्र 30 साल है और उसके बालों का स्टाइल भी टीवी पर दिखाए जा रहे शख्स से अलग है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के लिए बॉलीवुड की इतनी बड़ी हस्ती पर हमला करना संभव नहीं है।
बांग्लादेश सरकार की होगी एंट्री?
अमीन ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से पिछले शुक्रवार को बात की थी और उसके बाद से उसने उन्हें फोन नहीं किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा हर महीने उन्हें पैसे भी भेजता है। अमीन ने कहा कि वो अपने बेटे का चेहरा जानते हैं और मदद के लिए बांग्लादेश सरकार से भी संपर्क करेंगे। इस बीच फोरेंसिक रिपोर्ट में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की उंगलियों के निशान सैफ अली खान के घर से मिले निशान से मेल खा गए हैं। ये निशान उनके बेटे जहांगीर के कमरे के दरवाजे और बाथरूम से भी लिए गए थे।
सैफ ने पूरी कहानी बताई
उधर, सैफ अली खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में चाकू से हमले वाली पूरी घटना बताई है। हमलावर एक्टर के घर में घुस गया था और उस पर कई बार वार किए थे। जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पीठ में फंसे 2.5 इंच के चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई। सैफ अली खान अब अपने घर पर हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।