अमित शाह को दी वॉर्निंग
दिल्ली में किसी भी तरह की गुंडागर्दी न हो उसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेता अमित शाह पर निशाना साधा है। साथ ही कहा कि गुजरात की तरह दिल्ली ये सब बर्दाश्त नहीं करेगी।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इस वक्त आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के नेता और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधते हुए दिखाई दिए हैं। अमित शाह पर गुस्सा निकालते हुए अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ये साफ कर दिया है कि गुजरात में उनके साथ भले ही गुंडागर्दी हो गई है, लेकिन दिल्ली इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगी।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अमित शाह जी पूरी तरह से अपना आपा खो चुके हैं। अमित जी, आपने गुजरात में गुंडागर्दी की होगी, लेकिन दिल्ली आपकी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेगी। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी बीजेपी पर जमकर आरोप लगाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है। हार के डर से घबराई पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। नई दिल्ली विधानसभा के बी. आर कैम्प में आप कार्यकर्ता बंटी शेखावत के घर में नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिल्ली पुलिस छापा मार रही है। @ECISVEEP @CPDelhi घटना का संज्ञान लें। मैं भी वहाँ पहुँच रहा हूँ।
5 फरवरी को चुनाव-8 को रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी के दिन होने जा रहे हैं। एक ही चरण में चुनाव होने वाले हैं। इसके रिजल्ट 8 फरवरी के दिन लोगों के बीच आने वाले हैं। दिल्ली में पिछले 15 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है। 2015 और 2020 में आप ने 70 सीटों में से 67 और 62 सीटों पर जीत हासिल करके लोगों का दिल जीता था। लेकिन इस बार मुकाबला काफी कड़क होने वाला है। आम आदमी पार्टी के सामने बीजेपी और कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ उतरती हुई दिखाई दे रही है।