शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के घर पौष बड़ा पार्टी का फायदा कैसे मिला?

0
(0)

धर्मेन्द्र राठौड़ के चिलगोजे ने कैसे चला रखा है दिलावर जी पर जादू?

राजस्थान में गहलोत सरकार के कभी हनुमान समझे जाने वाले नेता धर्मेन्द्र राठौड़ ने भले ही गहलोत का आज तक साथ न छोड़ा हो मगर उनके चुनावों से पूर्व शरणागत रहे अनिल शर्मा नामक जीव ने धर्मेन्द्र राठौड़ के सत्ता च्युत होते ही पाला बदल लिया है।

शायद आपको याद न हो अनिल शर्मा का नाम सो याद दिला दूँ कि यह वो महान शिक्षक नेता है जो निजी शिक्षण संस्थानों के लिए नेतागिरी करता है। पिछले विधनसभा चुनावों में जब धर्मेन्द्र राठौड़ ने अपना टिकिट सौ टका खरा मानते हुए अजमेर में अपना कार्यालय खोला था तो अनिल शर्मा ने उनके ब्ल्यू आई बॉय का काम संभाला था। युवक युवतियों को अपने वश में करके मीडिया को राठौड़ बाबा के लिए मैनेज्ड किया था। कई पत्रकारों का ईमान खतरे में डाल दिया था। चुनाव जीतने से पहले इस शख्स ने पूरे शहर में कोहराम मचा के रख दिया था। राठौड़ बाबा ने अंधे होकर इस पर विश्वास किया। उस समय कई कहानियों से जुड़ कर राठौड़ बाबा को नीचा भी देखना पड़ा। तब अनिल शर्मा का रंग कांग्रेसी था।

अचानक सत्ता बदली। एक योग्य नेता राठौड़ बाबा को टिकट नहीं दिया गया। मिल जाता तो शायद जीत जाते। सत्ता बदली तो गिरगिटों की तरह बाबा जी के चेलों ने भी रंग बदल लिए। ऐसे में अनिल शर्मा का रंग बदलना भी शामिल था।

पता है आज कल अनिल शर्मा कहाँ हैं? न पता हो तो आपको बता दूं कि वह राज्य के शिक्षा मंत्री दिलावर जी का दिल बने हुए हैं। लोग तो उन्ह्रे दलाली जैसे घिनौने शब्द से नवाजते है। मेरी नजर में दलाल शब्द घिनौना है इसलिए कोई दूसरा शब्द ढूँढ़ रहा हूँ। चलिए मिल नहीं रहा इसलिए फिलहाल बात आगे बढ़ा रहा हूँ।

लोग कहते है कि अनिल शर्मा मंत्री जी के चिल्गोजों की टीम के सरगना हैं। मुझे सरगना शब्द थोड़ा घिनौना लग रहा है। मैं तो उसे “टीम लीडर” कहूंगा।

बयानों के जरिए विवादों में रहने वाले मंत्री जी अक़्सर निजी स्कूलों पर की गई टिप्पणियों को लेकर खबर बनते रहे हैं। इन बयानों में पंडित जी की भूमिका मुख्य होती है। शर्मा जी ने मंत्री जी के घर में ही डेरा डाल लिया है। मंत्री जी का पूरा दफ़्तर उनको मंत्री जी का सबसे नजदीक समझ कर सम्मान देता है मगर दबी जुबान से दल्ला कहने में भी नहीं चूकता।

मंत्री जी से जिसे जो काम करवाना हो तो थ्रू प्रॉपर चैनल गुजरना पड़ता है और पंडित जी उनके चैनल हैड हैं।

आज ही उनकी एक मीडिया पोस्ट हाथ लगी। पहले जरा आप उसका आनंद ले लें। पंडित जी ने मंत्री जी के घर पौष बड़े का आयोजन किया। ऐसे जैसे आयोजन मंत्री जी ने करवाया हो मगर आयोजन पंडित जी ने शिक्षकों के पैसों से करवाया था। लीजिए पढ़िए।

स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान
दिनांक 21.01.2025
पौष बड़ा प्रसादी काम आ गई
उन सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई जो 15 जनवरी 25 को मंत्री महोदय के आवास पर पौष बड़ा प्रसादी में उपस्थित हुए थे।
आप सभी के सामने मंत्री महोदय से प्रदेश अध्यक्ष जी ने यूनिट कॉस्ट बढ़ाने की धूम मांग रखी थी उस पत्रावली पर मंत्री जी मैं सहमति जाता दी है।
अब शीघ्र ही यूनिट पोस्ट की पत्रावली सचिव महोदय से पास होकर विभाग पहुंच जाएगी फिर बिल बनने लगेंगे ।
हमारे प्रदेश महासचिव श्रवण जी बोहरा लगातार इसी काम लगे हुए है। बोहरा साहेब का धन्यवाद।
डॉ अनिल शर्मा/सरवन बोहरा एवं टीम एसएसपी राजस्थान।

पढ़ा आपने। पौष बड़ा प्रसादी काम आ गई। जाहिर है कि प्रसादी शिक्षकों के पैसे से हुई थी जो काम आ गई।

मंत्री जी ने प्रसादी में प्रसाद ग्रहण किया और निजी स्कूलों को आर टी आई के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया। वाह! मंत्री जी वाह! और वाह अनिल जी वआआआह।

धर्मेन्द्र राठौड़ जी! जरा सोचो आप की पार्टी जीत जाती और आप मंत्री हो जाते तो पौष परसादी आपके निवास पर ही होती।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment