अच्छा हुआ सैफ अली का हमलावर बांग्लादेशी निकला, नहीं तो जावेद अख्तर, आमिर खान जैसों को भारत में डर लगने लगता

0
(0)

जनाब नसीरुद्दीन शाह और कमल हसन साहब, चोर आतंकी मजहब नहीं देखता

मुंबई में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जो जानलेवा हमला हुआ उसमें बांग्लादेश के नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) का नाम सामने आया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि 15 जनवरी की रात को यह बांग्लादेशी युवक चोरी की नीयत से सैफ के घर में घुसा, लेकिन जब नौकरानी ने देख लिया तो इस युवक ने सैफ अली पर भी चाकू से हमला किया।

पुलिस का मानना है कि यह युवक अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में घुसा और रोजगार की तलाश में मुंबई आ गया। पुलिस को अब सैफ अली पर हमले के मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं करना है। मुंबई पुलिस की तारीफ की जानी चाहिए कि उसने तीन दिन में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। यह तो अच्छा हुआ कि सैफ अली का हमलावर बांग्लादेशी निकल गया नहीं तो हिंदी फिल्मों के लेखक गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता आमिर खान को भारत में डर लगने लग जाता। जावेद और आमिर जैसे लोग पहले भी भारत में डर की बात कहते रहे हैं। इस बार तो अपराधी प्रवृत्ति, सैफ अली के घर में घुसने में सफल हो गई। यदि हमलावर बांग्लादेशी नहीं होता तो जावेद और आमिर जैसे फिल्मकार पूरे देश का माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

पाकिस्तान जैसे देश तो जावेद और आमिर के बयानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित करते हैं। यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि भारत में मुसलमान असुरक्षित है, लेकिन अब जब हमलावर बांग्लादेशी निकल आया है तो जावेद और आमिर जैसे फिल्मकारों की बोलती बंद हैं। यहां तक कि वामपंथी विचारधारा के बुद्धिजीवी और पत्रकार भी चुप है। फिल्म उद्योग से जुड़े नसीरुद्दीन शाह और कमल हसन जैसे अभिनेताओं को भी यह समझना चाहिए कि चोर आतंकी का कोई मजहब नहीं होता है।

बांग्लादेशी नागरिक शहजाद को अच्छी तरह पता था कि जिस मकान में वह घुस रहा है, वह किसी मुस्लिम का है। लेकिन इसके बावजूद भी शहजाद ने अपने इरादों को अंजाम दिया। यदि सैफ अली का बेटा कब्जे में आ जाता तो फिर अप्रिय घटना भी हो सकती थी। जावेद अख्तर, आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, कमल हसन जैसे फिल्मकार अपने देश भारत के बारे में कुछ भी विचार रखे, लेकिन भारत में 25 करोड़ मुसलमान न केवल सुरक्षित है, बल्कि सम्मान और समृद्धि के साथ रह रहे हैं। ऐसे फिल्मकार जिन लोगों के प्रति अच्छी नीयत नहीं रखते उन्हीं लोगों की वजह से सैफ, आमिर, नसीरुद्दीन, हसन जैसे कलाकार लोकप्रिय हुए हैं।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment