लखनऊ में एक अधिवक्ता ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस जांच में हादसे की आड़ में हत्या का खुलासा हुआ, करोड़ों के बीमे का शक
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान के पास एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां अधिवक्ता गिरिजा शंकर पाल ने अपनी लिव-इन पार्टनर गीता शर्मा (31) की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरा मामला हत्या का निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल सफारी कार भी बरामद कर ली गई है।
जानिए क्या है मामला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरिजा शंकर और गीता शर्मा पिछले 10 वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद बढ़ गए थे। गिरिजा को गीता के अवैध संबंधों पर शक था, साथ ही दोनों के बीच पैसों को लेकर भी अनबन थी।
गीता शर्मा प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ी थीं और उनका करोड़ों रुपये का बीमा भी था। पुलिस के अनुसार, गिरिजा ने गीता का बीमा करवाकर खुद को नॉमिनी बना लिया था और उसकी नजर बीमा की मोटी रकम पर थी। इसी लालच में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।