तीन शेयर, एक ट्रिक और एक शख्स ने 1,200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। इन्वेस्टमेंट का सॉलिड तरीका और कॉपी करने की काबिलियत से अरबों की संपत्ति खड़ी कर दी।
नए आइडिया लाइफ चेंजिंग हो सकते हैं। शेयर मार्केट ही नहीं हर सेक्टर में मोटा पैसा कमाकर दे सकते हैं। कई बार दूसरों की आजमाई ट्रिक भी अपने काम आ जाती है और जो चाहते हैं वो सबकुछ मिल जाता है। ऐसा ही हुआ है इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन मोहनिश पबरई के साथ। अरबों के मालिक मोहनिश का नाम दुनियाभर के दिग्गज निवेशकों में आता है। मुंबई से निकलकर स्टॉक मार्केट की दुनिया में छाने के लिए उन्होंने बड़े इन्वेस्टर्स को कॉपी करने की ट्रिक आजमाई और वह कमाल कर गई। मोहनिश पबरई के पास भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ तीन शेयर ही हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 1,200 करोड़ के आसपास आंकी गई है।
निवेश की दुनिया में एंट्री
मोहनिश पबरई का जन्म 12 जून, 1964 में मुंबई में हुआ था। साल 1991 में एक आईटी कंसल्टिंग कंपनी ट्रांसटेक बनाकर कारोबार की दुनिया में पहला कदम रखा। बाद में इस कंपनी को 2 करोड़ डॉलर में बेच दिया। उसी साल 10 लाख डॉलर के साथ इन्वेस्टमेंट फंड की शुरूआत की। हालांकि, बाजार में पैसा इससे पहले ही लगाने लगे थे। 1995 में सत्यम कंप्यूटर्स में निवेश किया। इसमें उनका निवेश 140 गुना बढ़ गया। जिसके बाद साल 2000 में उन्होंने इस कंपनी के शेयर बेच दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1999 से पबरई इन्वेस्टमेंट्स 500% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
मोहनिश पबरई के तीन शेयर
साल 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, मोहनिश पबरई के पास सिर्फ तीन भारतीय कंपनियों के शेयर हैं। इनमें एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, रेन इंडस्ट्रीज और सनटेक रियल्टी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एडलवाइज में उनका इन्वेस्टमेंट 387.6 करोड़ रुपए, रेन इंडस्ट्रीज में 487.3 करोड़ रुपए और सनटेक रियल्टी में 354.9 करोड़ रुपए का है। 2023 तक उनके पास कुल 1,228 करोड़ रुपए से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट था।
इस ट्रिक से अमीर बने पबरई
मोहनिश पबरई को कॉपी कैट इंवेस्टर भी कहा जाता है। उन्होंने बर्कशायर हाथवे के फाउंडर और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे और चार्ली मंगर को कॉपी कर इन्वेस्टमेंट किया है। शेयरों में पैसा लगाने की बात हो या कारोबार चलाना या कहां-किस चीज में निवेश करनी है, सारी स्ट्रैटजी उन्होंने इन दोनों इन्वेस्ट्रस से ही सीखी है। वह मानते हैं कि वह बेशर्म कॉपीकैट हैं। उनकी लाइफ में सब कुछ नकल करके ही बना है। हालांकि, पबरई इनके वही आइडियाज लेते हैं, जो उन्हें सही लगते हैं।
वॉरेन बफे से मिलने के लिए पैसे दिए
दिग्गज निवेशक मोहनिश पबरई ने एक बार दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे के साथ डिनर करने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर 6 लाख डॉलर खर्च कर दिए थे। वह अपने हर इन्वेस्टमेंट सेलेक्शन को लेकर काफी कॉन्फिडेंस रहते हैं और रिसर्च के बाद ही कहीं पैसा लगाते हैं।