छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक पत्रकार के परिवार पर खूनी हमला हुआ है। जमीन विवाद में पत्रकार के माता-पिता और भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
छत्तीसगढ़ की धरती पत्रकारों के लिए खतरनाक होती जा रही है। नेशनल चैनल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के महज 10 दिनों के अंदर ही एक और नेशनल चैनल के पत्रकार के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है। सूरजपुर जिले में शुक्रवार को जमीन विवाद में पत्रकार संतोष कुमार टोपो के माता-पिता और भाई को हत्यारों ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया। हत्या के वक्त तीनों विवादित खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच हमलावर आए और उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह काट डाला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर है विवाद
छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि संतोष का परिवार खड़गवा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में रहता है। संतोष के पिता माघे टोपो (57 वर्ष) का अपने भाई से पुश्तैनी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे माघे टोपो अपनी पत्नी बसंती टोपो (55 वर्ष) और बेटे उमेश टोपो व नरेश टोपो के साथ विवादित खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान संतोष के चाचा भी कई लोगों के साथ वहां पहुंच गए। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। संतोष के चाचा ने कुल्हाड़ी निकालकर उसके माता-पिता और भाई पर हमला कर दिया। इस हमले में संतोष के चाचा और उसके साथियों ने तीनों को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डाला। उमेश टोपो किसी तरह बचकर भागा और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो हमलावर वहां से भाग निकले।
दो की मौके पर ही मौत
पुलिस के मुताबिक मारपीट के दौरान बसंती टोपो और नरेश टोपो की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान माघे टोपो गंभीर रूप से घायल हो गए। माघे टोपो को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची खड़गवां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोर्ट को फैसले को भी मानने से किया इनकार
कोर्ट का फैसला संतोष के परिजनों के पक्ष में रहा। जिस जमीन को लेकर यह हत्या हुई, उस जमीन के विवाद को लेकर प्रतापपुर एसडीएम कोर्ट में दो पक्षों के बीच लंबा केस चल रहा था। कुछ समय पहले इस मामले में फैसला संतोष के परिवार के पक्ष में आया था, लेकिन उसके चाचा इस फैसले को मानने को तैयार नहीं हैं। इस वजह से दोनों पक्षों के बीच तनाव है। खड़गवां पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।