दो हाथियों की लड़ाई में घास की घोड़ी बनी

0
(0)

वैशाली नगर गैस गोदाम के अगले भाग को ध्वस्त कर ए डी ए ने नेता जी को दिखाया आईना

गार्डन में दो हाथियों की लड़ाई हो रही थी। बेचारी घास की यूँ ही घोड़ी बन गई। इस बात का हो सकता है अजमेर में गैस गोदाम पर हुई ए डी ए की कार्यवाही से कोई जिस्मानी रिश्ता हो।

दरअसल कल अजमेर विकास प्राधिकरण ने वैशाली नगर के पेट्रोल पम्प के सामने एक गैस गोदाम वाले के मकान को ध्वस्त कर दिया । यह बता कर की वह पूरी तरह से अवैध है। सरकारी जमीन पर बना हुआ है। करोड़ों की जमीन पर नाजायज कब्जा है। आपको बता दूँ कि इस कार्यवाही का पटाक्षेप तीन हिस्सों में हुआ।

पहले हिस्से में 39 सम्पत्तियों को ए डी ए ने सिज्ड किया। दूसरे हिस्से में अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल सामने आईं। तब अजमेर उत्तर के मुखिया जी विदेश गए हुए थे। यू डी एच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा जी अजमेर सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। भदेल मैडम इस गैस गोदाम की सीजिंग कार्यवाही को लेकर गुस्सा गयीं। खर्रा जी की मौजूदगी में प्राधिकरण के उपायुक्त भरत गुर्जर को महा चोर बताते हुए उनको पीटने तक की बात तक कह दी।

खर्रा जी के सामने खरी खोटी सुनाते हुए भदेल मैडम जी ने प्राधिकरण की भद्द उड़ाते हुए अजमेर उत्तर में बने गैस गोदाम की जमीन को पूरी तरह वैध बता दी। कागज दिखा दिए। खर्रा जी भी उकस गए। उन्होंने गैस गोदाम को सिज्ड संपत्तियों से बाहर कर दिया। पूरे शहर में भदेल जी की वाह वाही हो गई। यह अलग बात है कि गुर्जर समाज भरत गुर्जर को अंट शंट बोलने को लेकर खामाख़्वाह सड़क पर आ गया। और बाकि के 38 सीजड भवन मालिक विधायक द्वारा 39 सीजड सम्पतियों में से केवल एक भवन मालिक का पक्ष मंत्री महोदय के समक्ष रखने को लेकर नाराज हो गए । कुल मिलाकर खाया पीया कुछ नहीं गिलास फोड़े चार आने।

भदेल मैडम का अपने विधानसभा के पाले से बाहर आकर देवनानी जी के पाले में कबड्डी खेलना ही नाटक के तीसरे भाग का मंचन है।

गैस गोदाम पर अभी तो एक ही कार्यवाही हुई है। दूसरी कार्यवाही होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। गोदाम क्यों कि घनी बस्ती के बीच बना हुआ है। इससे बड़ी बात यह है कि उसके सामने ही पैट्रोल पम्प है। यदि गैस गोदाम में या पेट्रोल पंप पर खुदा न खास्ता किसी तरह का हादसा हो जाता है तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है। सोचा जा सकता है। आस पास रहने वाले लोग इस बात की शिकायत समय समय पर करते भी रहे हैं। मगर गैस गोदाम पर विधायक महोदय का हाथ होने के कारण उनकी शिकायतें अब तक रद्दी की टोकरी में डाली जाती रही।

अब क्षेत्रीय विधायक जब व्यक्तिगत रूप से इस विषय को संगीन मानते हुए सक्रिय हैं और जब प्राधिकरण करोडों की जमीन कब्जा मुक्त करवा सकता है तो जनहित में गैस गोदाम भी बस्ती से दूर अन्यत्र कहीं सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है।

माननीय देवनानी जी को इस दृष्टि से भी जिला प्रशासन सहित रसद विभाग, नगर निगम के अधीन आने वाले अग्निश्मन विभाग को भी आदेश देने चाहिए।

ए डी ए ने इस तोड़फोड़ से यह तो साबित कर ही दिया है कि अनीता भदेल ने जो कार्यवाही मंत्री जी से करवाई वह भले ही नेतागिरी चमकाने के लिए धमाकेदार रही हो ! मगर उस नेतागिरी की पोल अब पीले पंजे से सड़क पर आ गई है। भरत गुर्जर को अपने आप ही क्लीन चिट मिल गई है। साथ ही मैडम द्वारा गुर्जर पर लगाए भ्रष्टाचार के सभी आरोपों का जवाब इस कार्यवाही ने दे दिया है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment