मोदी सरकार की योजनाएं किसानों को समृद्ध बना रही है-भागीरथ चौधरी

0
(0)

दो वर्ष तक के पेयजल के लिए अजमेर में बनेगा संग्रहण केंद्र-सुरेश रावत
विधायक की बजाए जिला प्रमुख के रूप में ज्यादा सेवा का अवसर मिला-सुशील कंवर पलाड़ा
बाल विवाह को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है-सुरेश सिंह राठौड़
जी न्यूज का पुष्कर में हुआ स्वर्णिम राजस्थान
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

9 जनवरी को पुष्कर स्थित सहदेव बाग के सभागार में जी मीडिया के स्वर्णिम राजस्थान अभियान के अंतर्गत भव्य समारोह हुआ। जी न्यूज राजस्थान और बांग्ला के चैनल हैड आशीष दवे ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि इस अभियान का मकसद राजस्थान के उजले पक्ष को उजागर करना और समाज में उल्लेखनीय काम करने वाले को प्रोत्साहित करना है। आज पूरे प्रदेश में जी न्यूज चैनल जनता की मजबूत आवाज बना हुआ है।

समारोह में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है। किसान सम्मान निधि से लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तक में किसानों को सुरक्षित किया जा रहा है। एक ओर जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे को बढ़ाकर कई कृषि उपजों को शामिल किया गया है तो वहीं एमएसपी को भी दोगुना कर दिया गया है। इतना ही नहीं जैविक खेती को बढ़ाने जैसी क्रांतिकारी कदम भी उठाए गए है। आज देश का मेहनतकश किसान समझता है कि मोदी जी की सरकार में बहुत कुछ मिला है। नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें किसान के खेत की मिट्टी की भी चिंता है।

दो वर्ष का पेयजल

समारोह में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि अब तक राजस्थान की पहचान मरु प्रदेश के तौर पर होती रहती है, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ईआरसीपी केसीसी योजना को लेकर मध्यप्रदेश के साथ जो समझौता हुआ है उसमें प्रदेश के 13 जिलों में जल क्रांति हो जाएगी। अजमेर में भी एक बड़ा जल संग्रहण केंद्र बनेगा जिसमें दो वर्ष तक का पेयजल सुरक्षित रहेगा। इस जल संग्रहण केंद्र के बाद बीसलपुर बांध पर निर्भरता कम होगी। चूंकि मैं पुष्कर का विधायक हूं इसलिए अजमेर की पेयजल की समस्या को लेकर ज्यादा चिंतित हंू। पुष्कर तीर्थ की धार्मिक मयार्दा का ख्याल रखते हुए पुष्कर क्षेत्र को पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

अब ज्यादा सेवा का मौका

समारोह में सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि वे मसूदा की विधायक भी रही है, लेकिन उन्हें जिला प्रमुख के रूप में ज्यादा सेवा करने का अवसर मिला है। वे अजमेर की दूसरी बार जिला प्रमुख है। ग्रामीण महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसका पूरा प्रयास करती है। हर सप्ताह जनसुनवाई भी कर रही है। जिला प्रमुख के तौर पर जो वेतन प्राप्त होता है उसे गरीब बच्चियों के विवाह पर खर्च किया जाता है।

गलत तरीके से प्रस्तुति

समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बाल विवाह प्रथा को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। असल में यह कहना गलत है कि बाल विवाह होता है। सामाजिक परंपराओं के अनुसार छोटे बच्चे के विवाह के लिए रिश्ता तय होता है, लेकिन इस रिश्ता तय होने के बाद छोटी बच्ची को ससुराल नहीं भेजा जाता। लड़की जब बालिग हो जाती है तो उसे गौने की रस्म के साथ ससुराल भेजा जाता है। रिश्ता तय होने के एक साथ कई सामाजिक कार्य भी होते हैं। कई बार तो अनेक परिवार मिलकर ऐसे सामाजिक कार्य करते हैं इससे आर्थिक बचत होती है।

देवनानी ने किया सम्मान

समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। देवनानी ने जी मीडिया के स्वर्णिमा राजस्थान अभियान की प्रशंसा भी की। समारोह में जी मीडिया के ब्यूरो चीफ शशि मोहन शर्मा ने अतिथियों से सवाल भी किए। जी मीडिया के अजमेर प्रभारी अभिजीत दवे ने मेहमानों का स्वागत किया, जबकि एंकर मेघा कौशिक ने समारोह का सफल संचालन किया। समारोह में पुष्कर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेश जैन, वीपी सारस्वत आदि उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

करण सिंह जोधा जिला परिषद, किशन लाल जाट सिविल डिफेन्स स्वयंसेवक, धर्मराज हेड कांस्टेबल पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज, शंकर सिंह रावत सहायक उपनिरीक्षक जिला पुलिस स्पेशल टीम, कृष्ण टाक समाजसेवीका, कवि सोहन दान चारण साहित्य, साहित्यकार सुरेंद्र चतुवेर्दी, पत्रकार उपेंद्र सिंह राठौड़, सहदेव सिंह कुशवाह, नंदा राम चौधरी, जिज्ञासा राठौड़, पत्रकार संदीप भार्गव, राव सुरेंद्र सिंह बांदनवाड़ा व आकाश मरोठिया कनिष्ठ लिपिक को सम्मानित किया गया।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment