अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के मूल निवासी त्रिपुरा में पदस्थापित सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट रोहित चौधरी को चौथी बार डायरेक्टर जनरल प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया है।
रोहित चौधरी को यह सम्मान पूरे राजस्थान में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा व लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रदान किया गया है। इससे पहले भी एनएसजी में रहते हुए 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है।
बम डिस्पोजल स्कॉड कोर्स में भी अव्वल स्थान प्राप्त करने पर भी रोहित चौधरी सम्मानित हो चुके हैं। गौरतलब है कि रोहित चौधरी जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एवं चिकित्सालय से सेवानिवृत्त सीनियर एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉ जितेन्द्र चौधरी के पुत्र हैं।