राजस्थान की जीत वाला फामूर्ला भाजपा ने दिल्ली में लागू किया
3 जनवरी को मैंने ब्लॉग संख्या 11 हजार 272 में लिखा कि भाजपा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जीत वाला फार्मूला लागू कर सकती है। इसी ब्लॉग में लिखा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की मुफ्त की योजनाओं की लोकप्रियता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर ऐसी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
पीएम मोदी को यह बात इसलिए कहनी पड़ी, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार बार कह रहे थे कि भाजपा की सरकार बनने पर हमारी योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। 3 जनवरी के ब्लॉग में लिखा गया कि राजस्थान की तरह दिल्ली में भी पीएम मोदी आम आदमी पार्टी की सरकार की योजनाओं को जारी रखने की घोषणा कर सकते हैं। 5 जनवरी को पीएम मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि यदि भाजपा सत्ता में आई तो मौजूदा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
यानी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त की जो योजनाएं लागू कर रखी है उनका लाभ भाजपा के शासन में भी मिलता रहेगा। अशोक गहलोत की तरह केजरीवाल भी प्रचार के दौरान बार बार कह रहे है कि भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्त की योजनाएं बंद हो जाएंगी। लेकिन 5 जनवरी को पीएम मोदी ने केजरीवाल के इस प्रचार पर विराम लगा दिया है। मुफ्त की बिजली, पानी आदि की सुविधा लेने वाले दिल्ली वासियों को अब यह भरोसा हो गया है कि भाजपा के शासन में भी मुफ्त का माल मिलता रहेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा के इस फामूर्ले का लाभ राजस्थान में मिला।
राजस्थान की जीत को देखते हुए ही पीएम मोदी ने दिल्ली में भी इसी फामूर्ले को लागू कर दिया है। हो सकता है कि कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को भी प्रतिमाह 18 हजार रुपए का वेतन मिल जाए। मालूम हो कि दिल्ली में अगले माह फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने है। इस बार जीत के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है।