स्वयं और समाज को स्वस्थ रखने के लिए आईएएस डॉ. समित शर्मा ने पांच संकल्प बताए। पत्रिका अखबार को भी शेयर किया

0
(0)

एक ही दिन में एक हजार शिक्षकों को जन्मदिन की बधाई। राधाकृष्णन शिक्षक संघ का अनूठा प्रयास

राजस्थान के डेयरी एवं पशुपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने नव वर्ष के मौके पर आमजन से स्वयं और समाज के लिए पांच संकल्प लेने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में डॉ. शर्मा ने कहा है कि जीवन में बदलाव लाने, कुछ अच्छा करने, और बेहतर करने के लिए नव वर्ष एक अवसर प्रदान करता है। हमें स्वयं के स्वस्थ रहने और समाज को एकजुट करने के लिए पांच संकल्प करने चाहिए। डॉ. शर्मा ने स्वयं के लिए योग, व्यायाम, अनुशासन, लक्ष्य तय करना, आत्म विश्लेषण करना तथा प्रतिदिन नया सीखना।

परिवार के लिए पहला संकल्प साथ खाना खाना एक दूसरे की बातों का समर्थन करना, छोटी छोटी खुशियों पर जश्न मनाना, परस्पर संवाद रखना तथा एक दूसरे की गतिविधियों को साझा करना। डॉ. शर्मा ने कहा पर्यावरण संरक्षण कर हम देश और समाज के लिए भी पांच संकल्प ले सकते हैं। इसमें एक पेड़ मां के नाम भी अपने घर के बाहर लगाया जा सकता है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि आज के तनावपूर्ण और भौतिकवाद से भरे वातावरण में मनुष्य का स्वस्थ रहना जरूरी है। इसके लिए परिवार में सुख शांति भी होना जरूरी है। अपनी पोस्ट के साथ डॉ. शर्मा ने एक 1 जनवरी को प्रकाशित राजस्थान पत्रिका अखबार के प्रथम पृष्ठ को भी शेयर किया है। इस पृष्ठ में बताया गया है कि स्वयं, परिवार, समाज और देश के लिए कौन कौन से पांच संकल्प लिए जाने चाहिए।

एक हजार शिक्षकों को जन्मदिन की बधाई

राजस्थान शिक्षक संघ (राधाकृष्णन) के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि इस बार एक जनवरी को उनके संघ से जुड़े एक हजार शिक्षकों को जन्मदिन की बधाई दी गई। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि नव वर्ष के पहले दिन एक हजार शिक्षकों का जन्मदिन रहा। जन्मदिन पर संघ से जुड़े शिक्षकों को बधाई देने की परंपरा है। लेकिन अब तक एक दिन में अधिकतम दो सौ शिक्षकों को जन्मदिन की बधाई दी गई, लेकिन 1 जनवरी को पहला अवसर रहा जब एक साथ एक हजार शिक्षकों का जन्मदिन आया। सोनी ने बताया कि उन्हें बेहद खुशी है कि संघ की परंपरा के अनुरूप सभी एक हजार शिक्षकों को बधाई संदेश भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जिस शिक्षक का जन्मदिन होता है उसे बधाई संदेश के साथ साथ व्यक्तिगत तौर पर भी माला पहनाई जाती है। इसके लिए शिक्षक संघ के पदाधिकारी सक्रिय रहते हैं। सोनी के अनुसार राधाकृष्णन शिक्षक संघ राजस्थान का एकमात्र शिक्षक संघ है जो आॅनलाइन सदस्यता प्रदान करता है। शिक्षक अपने मोबाइल से निर्धारित फार्म के जरिए संघ की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकता है। एक शिक्षक एक बार ही आवेदन कर सकता है। प्रदेश में अब तक करीब डेढ़ लाख शिक्षक उनके संघ के सदस्य हैं। संघ की गतिविधियों की ओर अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829087912 पर विजय सोनी से ली जा सकती है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment