नए साल से आम आदमी के जीवन में कई बदलाव होने वाले हैं। जीएसटी, पेंशन, किसानों के लोन, कार की कीमतों और एफडी नियमों में बदलाव से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। यूपीआई और शेयर बाजार के नियमों में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे।
2025: नए साल का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2025 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी कई चीजों में भी बदलाव हो रहा है। इनमें से कई चीजों का असर तो सीधा आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है। जानते हैं नए साल के नए बदलावों के बारे में।
1- जीएसटी रूल्स में बदलाव
1 जनवरी, 2025 से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन भी है। ये प्रॉसेस उन सभी करदाताओं पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं। इससे जीएसटी फाइलिंग प्रॉसेस को पहले से ज्यादा सेफ बनाया जा सकेगा।
2- किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन
1 जनवरी से सरकार ने पेंशन के नियमों को काफी आसान बना दिया है। इसके चलते कर्मचारी पेंशन का पैसा अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। मतलब अब उन्हें किसी एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
3- किसानों को बिना गारंटी ज्यादा लोन
1 जनवरी से किसानों के लिए काफी कुछ बदलने वाला है। दरअसल, सरकार अब किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपए तक का लोन देगी, जो पहले 1.60 लाख रुपए था। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसका ऐलान किया था।
4- कार खरीदना होगा महंगा
नए साल में 1 जनवरी से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। प्रमुख कार कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा, हुंडई, होंडा, इटह ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कंपनियां अपनी कारों की कीमत में 2 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती हैं।
5- फिक्सड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव
1 जनवरी से एफडी के नियम भी बदल रहे हैं। इसके तहत जमाकर्ता छोटी जमाराशियों (10,000 रुपये तक) की पूरी रकम बिना किसी ब्याज के जमा करने के तीन महीने के भीतर निकाल सकते हैं। वहीं, बड़ी जमाराशियों के लिए मूल रकम का 50% या 5 लाख रुपये (जो भी कम हो) तक की आंशिक निकासी तीन महीने के भीतर बिना ब्याज के कर सकेंगे।
6- यूपीआई की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ी
यूपीआई की लेन-देन सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2025 से यूपीआई पे के जरिये रोजाना 10,000 रुपए तक का पेमेंट किया जा सकेगा, जो पहले सिर्फ 5000 था। इससे यूपीआई यूजर्स को ज्यादा पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि स्मार्टफोन ऐप्स जैसे फोनपे, गूगल पे, और पेटीएम पर लेन-देन की सीमा पहले जैसी ही रहेगी।
7- बीएसई-एनएसई के नियम
1 जनवरी, 2025 से सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को होगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा था कि नए साल से इनकी एक्सपायरी बदल जाएगी। बता दें कि पहले ये हर महीने के आखिरी शुक्रवार को होती थी।
8- एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा
बता दें कि नए साल में पीएफ सभी मेंबर्स को एक खास तोहफा देने जा रहा है। इसके तहत केंद्र सरकार डेबिट कार्ड के जरिये एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिल सकेगी। हालांकि, ये कब से लागू होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।