तीन पैसे का शेयर आज कीमत लाखों में

0
(0)

एक पेनी स्टॉक्स ने कुछ सालों में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल में इस शेयर ने 1,00,000% का रिटर्न दिया है। इसमें निवेश करने वाले निवेशक आज मालामाल बन गए हैं।

शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों का मुकद्दर बदल दिया है। कुछ ही सालों में इनका रिटर्न धमाकेदार रहा है। इनमें कुछ ही पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल बन गए हैं। ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक है इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का। 691 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने कुछ ही सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है। इसके एक शेयर की कीमत 30 रुपए से भी कम है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 यानी साल के आखिरी दिन इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर फोकस में रहे। कारोबार के दौरान एक समय शेयर में 15 परसेंट की तेजी आई और ये 30.16 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर 12.85 परसेंट की तेजी के साथ 29.59 रुपए पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लोवल 44.94 रुपए और 52 वीक लो लेवल 21.51 रुपए है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज शेयर का रिटर्न

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर ने कुछ सालों में दमदार रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 14.85 परसेंट का उछाल आया है। एक महीने के दौरान शेयर की कीमत 24.45 फीसदी तक फिसल गई है। तीन महीने में 33.91 फीसदी शेयर कमजोर हुआ है। साल 2024 में 32% ऊपर चढ़ा है। पिछले एक साल में इसमें 32 प्रतिशत की तेजी आई है।

पांच साल में निवेशक मालामाल

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर को पांच साल तक होल्ड करने वाले निवेशकों की चांदी हो गई है। तीन साल में शेयर ने 17,370 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पांच साल में शेयर की कमाई कमाल की रही है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 3 पैसे थी, जोअब 30 रुपए हो गई है, एक समय शेयर 44 रुपए के लेवल पर भी पहुंच गया था। इस हिसाब से इस शेयर ने पांच साल में निवेशकों को 1,00,000 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है। पांच साल पहले अगर किसी ने सिर्फ एक लाख रुपए इस शेयर में लगा दिए होते तो आज वह करोड़ों का प्रॉफिट बुक कर चुका होता।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment