2 घंटे में बदला मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को झटका
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आखिर को दो घंटे में गंवा दिया। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पांचवें दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल का आउट होना भारत के लिए हार का सबब बना। थर्ड अंपायर के विवादित फैसले ने भारतीय टीम को हार के करीब पहुंचा दिया। आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 पर खत्म हुई और जीत के लिए भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था। टीम इंडिया ने आखिरी सेशन में 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 155 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर इतना पक्का कर लिया है कि टीम अब 5 मैचों की इस सीरीज में हारेगी नहीं। भारत अगला मुकालबा जीतकर सीरीज बराबर कर सकता है।
आखिरी दिन का रोमांच
भारत ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आखिरी दिन का खेल शुरू होते ही नाथन लायन का विकेट लेकर खत्म किया। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 340 रन का लक्ष्य था और चर्चा इस बात की हो रही थी कि क्या हम जीत के लिए जाएंगे या मैच ड्रॉ कराना है। पहले सेशन के खेल में भारत ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आॅस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया।
ऐसा लग रहा था ये दोनों बल्लेबाज भारत को धीरे धीरे जीत की तरफ ले जाएंगे। तीसरे सेशन का खेल शुरू होने के बाद आॅस्ट्रेलिया के कप्तान ने ट्रेविस हेड को गेंदबाजी देकर चाल चली जो कामयाब हुई। लालच में आकर पंत ने शॉट लगाया और विकेट गंवाया। इसके बाद रवींद्र जेडजा और फिर पिछली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी ने आउट हो गए।
विवादित फैसले ने मैच को पलट दिया
यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस की बॉल पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने लपका। फील्ड अंपायर ने अपील को नकार दिया। आॅस्ट्रेलिया के कप्तान ने तुरंत ही रिव्यू लिया जहां बांग्लादेश के अंपायर ने ऐसा फैसला दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। शर्फुद्दौला ने स्नीको मीटर ने साफ देखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है। टेक्नोलॉजी को साफ तौर पर नकारते हुए वीडियो फुटेज देखते हुए अपना आंखों को सही मानते हुए यशस्वी को आउट करार दिया। उनका मानना था कि गेंद यशस्वी के ग्लब्स से टकराई थी।