दे धन्या की दे पन्या की

5
(2)

अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण के बीच अब नया सियासती टूर्नामेंट
नए थानों को लेकर कैप्टीन्स के बीच शक्ति परीक्षण

अजमेर में सियासती टूर्नामेंट अब सार्वजनिक रूप से देखने को मिल रहा है। अजमेर उत्तर विधानसभा में पानी के लिए युद्ध बड़ा है या अजमेर दक्षिण में अजमेर उत्तर की सड़कें ज्यादा बेहतर हैं या अजमेर दक्षिण की? अजमेर उत्तर में अवैध निर्माण ज्यादा हैं या अजमेर दक्षिण में? विकास की रफ़्तार अजमेर उत्तर में मजेदार है या अजमेर दक्षिण में? अजमेर उत्तर में नेतागिरी की चमक तेज है या अजमेर दक्षिण में?

एक तरफ वर्तमान के शक्ति सम्पन्न माननीय हैं तो दूसरी तरफ कभी शक्ति पुंज रहीं महोदया! आए रोज टूनार्मेंट के रिजल्ट सामने आते हैं। कप्तानों की आपसी लड़ाई में टीमें धाराशयी होती हैं।

नेताओं की इस रस्सा खींच में चंडू खाने की चार दीवारी से कच्ची पक्की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बार जो खबर चचार्ओं में तब्दील होकर आई है वह पुलिस विभाग से है। नए थानों के खुलने को लेकर! पहले अजमेर उत्तर में नया थाना माननीय नेता जी ने खुलवाया तो गला काट प्रतिस्पर्धा के तहत अजमेर दक्षिण में भी थाना खोले जाने का प्रोग्राम बनाया जाना जरूरी हो गया! बनाया भी गया। जमीन भी चिन्हित हो गई!…मगर चंडू खाने की चार दीवारी के अंदर पता नहीं क्या उथल पुथल हुई कि दक्षिण का स्वीकृत थाना निरस्त करवाने की तैयारी कर ली गई है।

चंडू खाने की चार दीवारी से बाहर निकली खबर यह है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक नया पुलिस थाना क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी ने बजट में स्वीकृत करवाया था। होड़ा होड़ी में अजमेर दक्षिण में भी एक थाना केवल इसलिए स्वीकृत करवाया गया क्योंकि अजमेर उत्तर में थाना स्वीकृत हो गया था।

भला मेरी साड़ी उसके कुर्ते से जियादा सफेद क्यों नहीं ?

अजमेर उत्तर में तो एक थाना क्षेत्रीय विधायक द्वारा भौगोलिक स्थिति के आधार पर आवश्यक बताया गया और सरकार ने भी इसकी महत्ता समझते हुए इस घोषणा को अमली जामा पहनाने के प्रयास शुरू भी कर दिए और अभी हाल ही में पुलिस कप्तान की उपस्थिति में नये थाने का श्री गणेश भी देवनानी द्वारा कर दिया गया था। और आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि दिनांक 30 दिसम्बर को इसका शुभारम्भ भी होने जा रहा है।

वासुदेव देवनानी जी भारी पड़ जाएं भला अनिता भदेल मैडम को यह कैसे गवारा हो सकता था ? दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी नए थाने के लिए ताकत लगा दी गयी। यहां भी नया थाना खुलने की घोषणा हुईं मगर सुना है हाल ही में हुए सर्वेक्षण और क्षेत्रीय भौगोलिक स्थिति का आंकलन करने के बाद इसे निरर्थक मान लिया गया है। मेरे पुख्ता सूत्रों के अनुसार इस थाने को निरस्त करने के आदेश अतिशीघ्र जारी होने वाले है।

मित्रों! नया थाना खुलना कोई आसान काम नहीं। नये थाने के लिए सबसे पहले तो परिसर। उसके बाद थाना संचालन के लिए सभी संसाधनों जिसमें फर्नीचर, कंप्यूटर, गाड़ी आदि की आवश्यकता होती है। और इनसे भी बड़ी दिक्कत होती है थाने पर नियुक्त किये जाना वाले स्टॉफ की। इसके लिए महानिदेशक लेवल पर थाने की नफरी निश्चित की जाती है और वो स्टॉफ अतिरिक्त रूप से जिले में खुलने वाले नये थाने के लिए भेजा जाता है।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के लिए अभी मुख्यालय स्तर से कोई नफरी तय करके जिला पुलिस को नहीं भेजी गई है। मगर क्षेत्रीय विधायक के दबदबे के चलते स्थानीय थानो से ही स्टाफ की कटौती कर इस नये थाने में नियुक्ति की जाने की तैयारी चल रही है। कुल मिलाकर 30 दिसम्बर को नया थाना अस्तित्व में आकर अपना कार्य प्रारंभ कर देगा। पहले मल मास का हवाला देकर इसे मकर संक्रांति पर प्रारम्भ किये जाने की चर्चा थी। मगर वही..”माननीय” विधायक जी का दबदबा..!

एक तरफ तो मल मास को नजरअंदाज करते हुए विधायक की अनुशंसा पर इस थाने को 30 तारीख को ही शुरू किया जा रहा है, दूसरी तरफ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित थाने का अस्तित्व ही खत्म करने की तैयारी चल रही है।

चंडू खाने में चर्चा है कि दक्षिण का स्वीकृत नया थाना सियासती रूप से निरस्त करवाया गया है और इसमें ‘माननीय’ नेता जी का कोई हाथ नहीं। अब दो बिल्लियों की लड़ाई में कोई तीसरा भी मजे लेने आ गया है। दक्षिण की नेता जी पता लगाएं कि अब उनके बीच यह तीसरा कौन आ गया?

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 5 / 5. वोटों की संख्या: 2

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment