नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जमाकर मैच का पासा पलट दिया
नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने आॅस्ट्रेलिया में आकर ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसे बड़े मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल में आकर भारत के लिए पहली पारी में शतक जमाया। 8वें नंबर पर आकर सेंचुरी ठोकते हुए नीतीश रेड्डी ने मैच का पूरा नक्शा बदल दिया। चौका लगाकर इस युवा ने शतक पूरा किया और फैंस के साथ टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी खुशी से झूम उठे।
नीतीश रेड्डी ने भारत के लिए बेहद मुश्किल में यादगार शतकीय पारी खेली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले इस 21 साल के युवा ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का बैंड बजा दिया। भारतीय टीम को 191 रन के स्कोर पर 6 झटके लग चुके थे। ऋषभ पंत के आउट होने पर टीम इंडिया पर फॉलोआॅन का खतरा मंडराने लगा लेकिन नीतीश रेड्डी ने आकर ऐसी पारी खेली जिसने ना सिर्फ भारत को शर्मसार होने से बचाया बल्कि कंगारू गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।
टेस्ट की पहली सेंचुरी से पलटा पासा
भारतीय टीम के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की यह पारी कभी ना भुलाने वाली है। जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे स्टार फ्लॉप हो गए तब एक नए लड़के ने आकर मैच का पासा पलट दिया। 81 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नीतीश ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए पहला टेस्ट शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। 171 वीं बॉल पर 10 चौके और 1 छक्के की बदौलत नीतीश रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी पूरी की।