आखिर अजमेर के श्रीनगर गांव के अर्पित काबरा चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेंट्रल कौंसिल के लिए निर्वाचित हुए

0
(0)

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सेंट्रल कौंसिल के सदस्य का चुनाव आखिर अजमेर के श्रीनगर गांव के अर्पित काबरा जीत ही गए। यह अजमेर ही नहीं बल्कि राजस्थान के लिए सम्मान की बात है। युवा अर्पित काबरा के पिता जगदीश काबरा श्रीनगर के छोटे से गांव से निकल कर मुंबई जैसे महानगर में स्थापित हुए। चूंकि जगदीश काबरा स्वयं चार्टेड अकाउंटेंट हैं, इसलिए अपने पुत्र अर्पित को भी सीए बनवाया। अर्पित काबरा ने महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र से इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेंट्रल कौंसिल के चुनाव लड़ा था। इस क्षेत्र से निर्वाचित 12 सदस्यों में अर्पित काबरा भी शामिल हैं।

देश में चार्टेड अकाउंटेंट के लिए पांच रीजन है। इन पांचों रीजन में 12-12 सदस्य सेंट्रल कौंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे। निर्वाचित उपाध्यक्ष ही अगले वर्ष अध्यक्ष के पद पर आसीन होता है। इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के अध्यक्ष का सीधा संवाद देश के वित्त मंत्री के साथ होता है। देश की आर्थिक नीतियों को बनाने में इस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचित सदस्य अर्पित काबरा के पिता जगदीश काबरा ने बताया कि यह सम्मान अजमेर के लोगों की शुभकामनाओं और आशीर्वाद की वजह से मिला है।

अर्पित काबरा की इस उपलब्धि के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि फोरेंसिक आडिटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अर्पित काबरा का विशेष योगदान रहा है। अर्पित काबरा विदेशों में आयोजित सेमिनार में भी इस विषय पर व्याख्यान देते हैं। मोबाइल नंबर 9322337842 पर अर्पित काबरा के लिए उनके पिता जगदीश काबरा को शुभकामनाएं दी जा सकती है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment