कहां छिपा था जैश सरगना, अब कहां गया?
भारत के दुश्मन मसूद अजहर को लेकर बड़ी खबर है। भारत के मोस्ट वॉन्टेड जैश सरगना मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया है। मसूद अजहर अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में छिपा था। यही पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर को पड़ा दिल का दौरा पड़ा। दौरा पड़ने के फौरन बाद उसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया गया। मसूद अजहर को अभी कराची के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उसकी हालत कैसी है, इसे लेकर अपडेट सामने नहीं आया है।
सूत्रों का दावा है कि इस्लामाबाद से हृदय रोग विशेषज्ञ भी कराची पहुंच रहे हैं। आतंकी मौलाना मसूद अजहर को खोस्त प्रांत के गोरबाज इलाके के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया था। संभावना है कि उसे जल्द ही रावलपिंडी के सबसे बड़े और सबसे सुसज्जित सैन्य अस्पताल में ले जाया जाएगा।