अजमेर उत्तर में पानी की समस्या बताकर किया राजनीतिक हमला,कहा अजमेर दक्षिण वाले सुखी
क्या विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी अपने क्षेत्र में पानी की समस्या से लोगों को राहत दिलाने में नाकाम रहे हैं? यह सवाल इसलिए,क्योंकि कल एक कार्यक्रम में अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने कहा कि आज भी हम यानी अजमेर दक्षिण के लोग बहुत सुखी हैं कि हमारे क्षेत्र में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आ रहा है। हमारे ही शहर के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चले जाएं,तो 5 दिन में भी पानी नहीं मिल रहा।
भदेल के बयान को देवनानी पर राजनीतिक हमला माना जा रहा है।
जो विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ही अजमेर उत्तर की पेयजल समस्या के निस्तारण को प्राथमिकता दिए हुए हैं। इसके लिए राज्य सरकार से करोड़ों रूपए की नई योजनाएं स्वीकृत कराई हैं और फायसागर से भी जल वितरण शुरू कराया है। लेकिन यह भी हकीकत है कि आज भी अजमेर उत्तर के अधिकांश क्षेत्रों में पांच नहीं,तो भी तीन-चार दिन के अंतराल से अनियमित और अपर्याप्त पानी की आपूर्ति हो रही है।
जबकि आए दिन मीडिया में देवनानी की जलदाय महकमे के अफसरों को फटकारने,समय पर पर्याप्त जलापूर्ति करने और उत्तर को टेल एंड से फ्रंट एंड बनाने के बयान आते रहते हैं। लेकिन सर्दी आने के बाद भी हालत अब तक नहीं सुधरे हैं। अजमेर दक्षिण में शुरू से ही पानी का संकट उत्तर जैसा नहीं रहा और वहां 24 से 48 घंटे के बीच जलापूर्ति निरंतर होती रही है। इसका कारण बीसलपुर लाइन और क्षेत्र का पास होना और लाइन का वहां से गुजर आगे के इलाकों में पहुंचना है।
भदेल के इस बयान को सौ सुनार की एक लोहार की भी माना जा रहा है,क्योंकि मीडिया ने देवनानी के पक्ष में ऐसा माहौल बना दिया है कि जैसे अजमेर में सारे विकास काम उनके अध्यक्ष बनने के बाद ही शुरू हुए हैं और मंत्री नहीं बनाए जाने के कारण अफसरशाही भदेल को बिल्कुल भाव नहीं दे रही है।
सच्चाई ये भी है कि 21 साल में भी देवनानी अजमेर उत्तर को पेयजल समस्या से मुक्त नहीं करा पाए हैं।
भदेल ने अपने भाषण में देवनानी की इसी कमजोरी के जख्म पर नमक छिड़कते हुए यह भी कहा कि आप उत्तर क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों- मित्रों से पूछ सकते हैं। जो रातीडांग,वैशाली नगर,हाथीभाटा,सुंदरविलास में रहते हैं,वहां 5 दिन में भी पानी नहीं आ रहा है।
कल ही मुझे किसी ने बताया कि 5 दिन हो गए पानी नहीं आया बहनजी। भदेल ने कहा, ऐसा क्यों है पता नहीं!क्या कारण हैं ? इतनी सर्दी में, बीसलपुर पानी से भरा है। लेकिन फिर भी आपकी कोई समस्या है पानी से संबंधित, तो उसका निवारण करना मेरा काम है और उसका निवारण सौ फीसदी आने वाले समय में होगा।
भदेल के बयान को समझा जाए, तो क्या उत्तर क्षेत्र के लोग देवनानी से निराश हो गए हैं,इसीलिए वो दक्षिण की विधायक भदेल को पानी की समस्या की शिकायत कर रहे हैं और वह भी आने वाले दिनों में समाधान का भरोसा दे रही है। वैसे ये अच्छी बात है कि कोई विधायक अपने इलाके की ही नहीं, शहर की सोचे।
लेकिन भदेल और देवनानी के बीच पिछले 21 सालों से जो 36 का आंकड़ा है,उसमें दोनों कभी भी पूरे शहर के विकास की सामूहिक सोच रख ही नहीं पाए। एक शहर होने के बाद भी अजमेर,उत्तर और दक्षिण दो शहरों में बंटा हुआ दिखा।
भाजपा की पिछली सरकार में दोनों के मंत्री होने के कारण अजमेर में भी सत्ता और प्रशासन का संतुलन बराबर रहता था। लेकिन इस बार देवनानी के विधानसभा अध्यक्ष बन जाने और भदेल के मंत्री नहीं बनने से अफसरशाही जरूर बदली हुई नजर आ रही है। देवनानी भले ही अजमेर के विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं मंजूर कराने का श्रेय लेते रहे। लेकिन ये हकीकत है जब तक अजमेर उत्तर को पानी की समस्या से छुटकारा नहीं मिलेगा,विकास की उनकी सारी कोशिशें इस कमी में छिप जाएगी। लोगों के मन में सवाल ये भी है कि जो देवनानी 20 साल में दो बार मंत्री रहते हुए भी उत्तर क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था नहीं सुधरवा पाए, वो अब 4 साल में इसे कैसे दूर कराएंगे। इसका जवाब मंजूर योजनाओं के क्रियान्वयन पर निर्भर करेगा और ये समय बताएगा।