दिल्ली: दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है, “…यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी कहते हैं कि प्रदूषण को देखते हुए हमें पटाखे नहीं फोड़ने चाहिए, हमें दीये जलाने चाहिए। यह त्योहार है।” रोशनी और पटाखे नहीं। ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा, इसलिए इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं है।”
#WATCH | Delhi: On ban over firecrackers in Delhi, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “…Even the Supreme Court and High Court say that in view of the pollution, we should not burst crackers, we should light diyas. This is the festival of lights and not firecrackers. It… pic.twitter.com/R7LVunG8OK
— ANI (@ANI) October 30, 2024
अरविन्द केजरीवाल के जेल से रिहा होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविन्द केजरीवाल के घर के सामने आतिशबाजी की थी| क्या इसे प्रदुषण नहीं कहते हैं ?
दिल्ली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े गए। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम केजरीवाल को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी
Firecrackers being burst outside Arvind Kejriwal’s residence.
Relax guys these are not Diwali crackers so no one needs to worry about pollution 🙄 pic.twitter.com/gSpuqNgG2g
— 🦋Anjna🦋🇮🇳 (@SaffronQueen_) May 10, 2024