दो विभिन्न मान्यताओं के अनुसार चन्द्रोदय अथवा अरूणोदय व्यापिनी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती हैं इस वर्ष बुधवार 30 अक्टूबर के दिन चन्द्रोदय एवं (पूर्व) अरूणोदय व्यापिनी (चंन्द्रोदय के समय चतुर्दशी होना) चतुर्दशी होने के कारण 30 अक्टूबर के दिन यह पर्व मनाया जायेगा।
इस वर्ष चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर दिन 01 बजकर 15 मिनट से 31 अक्टूबर के दिन 03 बजकर 51 मिनट तक रहेगी काली पूजन तथा अन्य तांत्रिक साधना रात्रिकाल मे होने के कारण इस वर्ष काली चौदस 30 अक्टूबर बुधवार के दिन मनाई जायेगी।
दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली नरक चतुर्दशी के दिन संध्या के पश्चात 14 दीपक प्रज्जवलित करने के कार्य भी 30 अक्टूबर को ही किए जायेंगे।
काली चौदस की रात्रि में कोई भी मन्त्र मंत्रजप करने से मंत्र शीघ्र सिद्ध होता है। इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।
नरक (रूप) चतुर्दशी
ज्योतिषीय ग्रंथो के मतानुसार चतुर्दशी तिथि के दिन सूर्योदय से पहले अभ्यंग स्नान (तिल का तेल का उबटन लगाकर अपामार्ग का प्रोक्षण कर) स्नान करने की पौराणिक परंपरा के कारण उदयकालीन चतुर्दशी तिथि मे रूप चतुर्दशी का पर्व मनाना ही सर्वमान्य है इस वर्ष उदय कालीन चतुर्दशी तिथि गुरुवक्र के दिन 31 अक्टूबर को पड़ रही है अत: नरक (रूप) चतुर्दशी के अभ्यंग स्नान आदि कार्य 31 अक्टूबर की प्रात: सूर्योदय से पहले करना ही श्रेष्ठ रहेगा।