
सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ ए आर गौरी ने आर जी एच एस में किया उपचार
अजमेर, 28 अक्टूबर। छब्बीस सालों से हाथ—पैरों में कमजोरी से पीड़ित गगवाना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक की अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एंटीरियर सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी की गई। हॉस्पिटल के सीनियर ब्रेन व स्पाइन सर्जन डॉ ए आर गौरी ने यह आॅपरेशन किया। पीड़ित को राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत यह उपचार मिला। पीड़ित को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।
सीनियर ब्रेन व स्पाइन सर्जन डॉ ए आर गौरी ने बताया कि पीड़ित ओवर वेट था। विगत कई सालों से हाथ व पैर में कमजोरी की शिकायत से साथ विभिन्न चिकित्सकों से उपचार लाभ प्राप्त कर रहा था किन्तु किसी तरह का कोई ठोस लाभ नहीं मिल पा रहा था। पीड़ित को मधुमेह व उच्च रक्तचाप था। पिछले कुछ समय से पीड़ित अपने हाथ व पैर उठा नहीं पाता था। पीड़ित को जब भी पेशाब आता था तो भान नहीं रहता था और पेशाब स्वत: निकल जाया करता था।
पीड़ित की यह अवस्था और अधिक समय रहने की स्थिति में उसे गंभीर पक्षाघात होने की प्रबल संभावना बनी हुई थी। मित्तल हॉस्पिटल पहुंचने पर पीड़ित की जांचें कराई गई जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि एंटीरियर सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी ही उनकी तकलीफ का स्थाई समाधान है।
पीड़ित ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में आरजीएचएस के तह उनका उपचार हुआ। वे मित्तल हॉस्पिटल की सेवाओं और ब्रेन व स्पाइन सर्जन डॉ ए आर गौरी के दिए उपचार से पूरी तरह संतुष्ट हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अजमेर से बाहर कई बड़े हॉस्पिटलों में उपचार के लिए जा चुके हैं पर वहां उन्हें लाभ नहीं मिल सका।
डॉ गौरी ने बताया कि पीड़ित के गर्दन की हड्डी का करीब दो से ढाई घंटे तक आॅपरेशन चला। गर्दन की हड्डी में स्क्रू से छल्ले लगाए गए जिससे रोगी की उस नस से दबाव हट गया जिसकी वजह से उन्हें हाथ व पैर में कमजोरी महसूस हो रही थी। रोगी अब स्वयं अपने दोनों हाथ व पैर अच्छे से उठा पाने में सक्षम हो गया। पीड़ित की कई सालों की पीड़ा दूर हो गई।
डॉ ए आर गौरी ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में ब्रेन व स्पाइन सर्जरी सभी सरकारी फॉर्मेट में की जाती हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की सर्जरी आरजीएचएस के तहत की गई। रोगी को आॅपरेशन के दूसरे दिन ही स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई।
डॉ गौरी ने कहा कि ऐसा मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अतिरिक्त सभी तरह की सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के एक ही छत की नीचे उपलब्ध होने के कारण है। पीड़ित को सर्जरी कराने में और सर्जरी के बाद त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिल पा रहा है।