यही तो भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है
महाराष्ट्र खासकर मुंबई में सक्रिय उत्तर भारत विकास पार्टी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बांद्रा पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। पार्टी के प्रतिनिधियों ने कहा कि चुनाव का नामांकन पत्र गुजरात स्थित साबरमती जेल भेजा जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई को अभी इसी जेल में बंद है। पार्टी के प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि लारेंस बिश्नोई बांद्रा पश्चिम सीट पर ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई महानगर में लोकप्रिय हैं।
पार्टी की इस घोषणा से महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में रोचक स्थिति उत्पन्न हो गई है। लारेंस की उम्मीदवार की चर्चा इसलिए भी है कि यहां के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप बिश्नोई के शूटरों पर ही है। अब बाबा सिद्दीकी का बेटा भी यही से अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का उम्मीदवार है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान भी इसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान करते हैं। लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी धमकी दे रखी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की उम्मीदवारी पर कई राजनेता ऐजरात कर रहे हैं। विश्नोई की उम्मीदवारी को राजनीति में अपराधीकरण को बढ़ावा देना बताया जा रहा है, लेकिन सवाल उठता है कि जब टेरर फंडिंग का आरोपी अब्दुल्ल कश्मीर घाटी से सांसद बन सकता है तो फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र का विधायक क्यों नहीं बन सकता? चुनाव के समय राशिद भी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद था और अब लॉरेंस बिश्नोई भी साबरमती जेल में बंद है। अब्दुल राशिद के चुनाव लड़ने पर तर्क दिया गया कि यह भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती दर्शाता है। भारत में लोकतंत्र इतना मजबूत है कि टेरर फंडिंग का आरोपी भी चुनाव लड़ सकता है। राशिद पर जो आरोप है उनमें माना गया कि राशिद पाकिस्तान से पैसा लेकर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियां कर रहा था। इतने संगीन आरोप के बाद भी कश्मीरियों ने सांसद बना दिया।
भारत की जांच एजेंसियां राशिद पर कितने भी गंभीर आरोप लगाएं, लेकिन कश्मीरी लोग राशिद को अपना हीरो मानते हैं। उत्तर भारत विकास पार्टी के कार्यकर्ता भी लॉरेंस बिश्नोई को अपना हीरो मानते हैं। यदि लॉरेंस बिश्नोई बांद्रा पश्चिम से उम्मीदवार होते हैं तो उसकी जीत तय मानी जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई ने जब से सलमान खान को धमकी दी है, तब से मुंबई में लारेंस की लोकप्रियता बढ़ी है। मालूम हो कि काले हिरण के प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को राजस्थान के विश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह दी थी, लेकिन सलमान के पिता सलीम खान ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को जोधपुर की निचली अदालत से सजा भी हो चुकी है।