बांद्रा टर्मिनस मुंबई पर मची भगदड़ में 9 लोग घायल

0
(0)

भारत में दिवाली और छठ के त्योहार के लिए घर जाने वालों की भीड़ एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है |

इसी भीड़ के बीच देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भारी भीड़ की वजह से भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं. रविवार तड़के हुई इस भगदड़ में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं | यह हादसा उस वक़्त हुआ जब मुंबई से गोरखपुर जाने वाली 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लगाई जा रही थी | उन्होंने बताया है, “ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर लगी ही थी और लोग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है |”

रेलवे पुलिस फाॅर्स के जवानों ने तुरंत लोगों की मदद की |

बांद्रा टर्मिनस मुम्बई पर तैनात रेलवे पुलिस फाॅर्स की जितनी भी तारीफ की जाए कम है | हादसे के बाद रेलवे पुलिस फ़ोर्स का मानवीय चेहरा नजर आया | घायल लोगों की मदद करते रेलवे पुलिस कर्मी .. 

 

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment