उदयपुर में 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले में आरोपी को दोषी पाया गया। बच्ची के शव के 10 टुकड़े मिले थे। आरोपी के माता-पिता को भी मामले में शामिल पाया गया है। सजा का ऐलान 4 नवंबर को होगा।
उदयपुर जिले की पोक्सो कोर्ट संख्या 2 के द्वारा 8 साल की बच्ची से रेप के बाद उसका मर्डर करके शव के 10 टुकड़े करने के मामले में आरोपी साबित कर दिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को तो सजा 4 नवंबर को सुनाई ही जाएगी। इसके साथ ही आरोपी के माता और पिता को भी मामले में आरोपी करार दिया गया है।
रेप करने के बाद लाश को खंडहर में फेंक दिया
दरअसल उदयपुर में आरोपी कमलेश 8 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर पर लेकर गया और इसके बाद मासूम के साथ रेप किया। रेप करने के बाद उसे मासूम की हत्या भी कर दी और फिर उसके शव के टुकड़े करके एक बोरी में भरकर उन्हें घर से करीब 200 मीटर दूर एक खंडहर में फेंककर आया।
रेप से पहले दरिंदा कर रहा था पोर्न
जब परिजनों के द्वारा मासूम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तो पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू करके खंडहर से 8 साल की मासूम के शव के टुकड़े बरामद किया। इसके बाद में पुष्टि हुई कि मासूम के साथ रेप हुआ। इस घटना के पहले आरोपी कमलेश घर में अकेला रहकर पोर्न फिल्म देख रहा था जैसे ही उसे मासूम आती हुई दिखाई दी तो उसने मासूम के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी।
मासूम के सब्जी की तरह-तरह मिले छोटे-छोटे टुकड़े
आरोपी ने मासूम का मर्डर करने के बाद उसके हाथ पैर सहित कुल अलग-अलग 10 टुकड़े किए। इसके बाद इन सभी को एक बोरी के अंदर डाला और फिर उसे पहले तो टॉयलेट में छुपाया। अगले दिन अपने माता-पिता के साथ मिलकर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। कमलेश के पिता रामसिंह और मां किशनकंवर भी शव को खंडहर में फेंकने के दौरान खंडहर के बाहर खड़े रहे ताकि अपने बेटे को बता सके कि बाहर कोई आ रहा है या नहीं।