दैनिक भास्कर सहित कई बड़े अखबारों में काम कर चुके राजस्थान के जाने माने पत्रकार गिरधर तेजवानी इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। तेजवानी अजमेर से जुड़ी शख्सियतों पर ब्लॉग लिख रहे हैं। तेजवानी ने 29 सितंबर को एक ब्लॉग मेरे पिता स्वर्गीय कृष्ण गोपाल जी गुप्ता पर भी लिखा है। इस ब्लॉग को ज्यों का त्यों यहां प्रस्तुत कर रहा हंू। अजमेर की शख्सियतों के बारे में लिखे जा रहे ब्लॉगों पर और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7742067000 पर गिरधर तेजवानी से ली जा सकती है।
जुझारू पत्रकार थे स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता:
आज जब पत्रकारिता व्यवसाय का स्वरूप लेती जा रही है ऐसे में मिशन के रूप में पत्रकारिता करने के लिए स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता की याद आना स्वाभाविक है। उन्होंने पहले स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और फिर आजादी के बाद मेहनतकश लोगों के लिए लंबा संघर्ष किया। अजमेर में समस्या चाहे पीने के पानी की हो या फिर राशन की दुकानों पर खाद्य सामग्री मिलने की समस्या धोबी समुदाय की हो या फिर रेलवे और बस स्टैण्ड के कुलियों की, गोपाल भैया के नाम से पहचान बनाने वाले श्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ने समाधान के लिए संघर्ष में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी सिलसिले में वे आजादी से पूर्व और आजादी के बाद कई बार सेन्ट्रल जेल गए। सन् 1974 में जब देशव्यापी रेल हड़ताल हुई तो अजमेर में इस हड़ताल का नेतृत्व भी किया। वे पत्रकारिता से भी जुड़े रहे। अपनी प्रवृत्ति और कार्यशैली के अनुरूप अपने पाक्षिक अखबार का नाम भभक रखा।
भभक भले ही पाक्षिक रहा हो, लेकिन उसकी लिखावट दो नाली बंदूक की मार से कम नहीं रही। आपातकाल के दौरान 1975 में जब सरकार विरोधी अखबारों पर प्रतिबंध लगाया गया तो उसमें सबसे पहले भभक का नाम था। तब उन्होंने प्रेस कौंसिल में चुनौती दी। राजस्थान में श्री गुप्ता पहले ऐसे सम्पादक थे, जिन्होंने आपातकाल में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की। काउंसिल ने भी माना कि प्रतिबंध गलत है। आपातकाल के बाद संयुक्त सरकार बनने पर तब के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने एक सवाल के जवाब लोकसभा में कहा कि राजस्थान में भभक पाक्षिक अकेला ऐसा अखबार है, जिसका प्रकाशन आपातकाल के दौरान ही हो गया।
गोपाल भैया ने पत्रकारिता एक मिशन के रूप में की, जिसका उद्देश्य निरंकुश सरकार पर लगाम लगाना और आम लोगों की सहायता करना था। अजमेर की पत्रकारिता के इतिहास में कृष्ण गोपाल गुप्ता का नाम कभी नहीं भुलाया जा सकता। वर्तमान में उनके पुत्र वरिष्ठ पत्रकार श्री एसपी मित्तल भभक का संचालन कर रहे हैं। अनेक समाचार पत्रों में काम किया है। वर्तमान में जाने माने ब्लॉगर हैं और टीवी चैनलों में ज्वलंत मसलों पर पत्रकार के रूप में बहस में हिस्सा लेते हैं।