वायरल वीडियो में एक पति की मुश्किलें देखने को मिल रही हैं जब उसकी पत्नी घर के बाहर आ जाती है और उसकी गर्लफ्रेंड अंदर होती है। घर से बाहर जाने का एक ही रास्ता होने पर देखते हैं पति कैसे बचता है।
https://x.com/TheFigen_/status/1840077710569222255?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1840077710569222255%7Ctwgr%5Ee221d244d2b2aef4f0e7dcbebdf04e1884637c35%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Ftrending-news%2Fhusband-girlfriend-extra-marital-affair-wife-knocks-door-funny-viral-video-on-social-media%2Farticleshow-kiuldq4
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानि शादीशुदा रहते हुए अपने हसबैंड या वाइफ के अलावा किसी और के साथ संबंध रखना, इसमें सिर्फ़ रिलेशन बनाना ही शामिल नहीं होते, बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है। ज्यादातर पति- पत्नी अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को छिपाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये रिलेशन ज्यादा वक्त तक छिपा नहीं रहता है। लेकिन इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो देखकर एक नया आइडिया जरुर मिल सकता है।
गर्लफ्रेंड को छिपाने के लिए लगाई एकदम नई ट्रिक
एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में युवक और गर्लफ्रेंड हग करते दिख रहे हैं। इस दौरान अचानक घर के बाहर पत्नी दरवाजा खटखटाती है। गर्लफ्रेंड अंदर और बीवी बाहर वहीं घर से बाहर जाने का एक ही रास्ता है। ऐसे हालात देखकर पति की हालत खराब हो जाती है। पत्नी लगातार दरवाजा नॉक कर रही होती है, इसके बाद पति को एक ट्रिक सूझती है वो फटाफट अपने कपड़े निकालता है, और अपनी जीएफ को पहना देता है।
बाल छिपाने के लिए कैप पहना देता है। वो उसे टीवी के सामने कुर्सी में ऐसा बैठा देता है जिससे उसका फिगर ना दिखे। इसके बाद जैसे ही पत्नी आती है वो उसे अपने फ्रेंड के तौर पर मिलवाता है। इसके बाद पत्नी अंदर चली जाती है, वहीं पति अपना जीएफ को चलता कर देता है।
युवक के दोनों हाथ में लड्डू, शुगर का भी डर नहीं
शेयर किए गए वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है, He is the devil’s master.। इस पोस्ट को 24 घंटे के अंदर 4.79 लाख व्यूज मिले हैं। लोगों ने युवक के दिमाग की दाद दी है। वहीं इस ट्रिक को फॉलो करने की भी बात कही है। एक यूजर ने कहा – भाई तू तो मास्टर माइंड है। वही एक अन्य ने कहा- दोनों हाथ में लड्डू, और शुगर का भी डर नहीं..गजब।