जोधपुर: गैंगरेप में बदली बर्थडे पार्टी

3
(2)

केक खाते ही की दरिदंगी

राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जोधपुर में एक लड़की को बर्थडे पार्टी में बुलाकर रेप किया गया। केक में नशीला पदार्थ मिलाया और फिर बेहोशी में दरिंदगी की गई। डेढ़ महीने के भीतर यह महिला अत्याचार की सातवीं वारदात है।

महिला अत्याचार के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब ताजा मामला जोधपुर के बासनी इलाके से आया है। यहां एक 15 साल की लड़की के साथ 15 साल के दो नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप किया। पहले तो दोनों लड़कों ने नाबालिग को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया और फिर पूरी वारदात को अंजाम दिया।

बर्थडे पार्टी के बहाने लड़की को रेस्टोरेंट में बुलाया और

थानाधिकारी मोहम्मद सफीक का कहना है कि पीड़िता अपने परिजनों के साथ आई और पुलिस में गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता शुक्रवार सुबह अपने घर पर ही थी इस दौरान उसकी पहचान के दो लड़कों ने उसे कॉल करके बर्थडे पार्टी के बहाने एक रेस्टोरेंट में बुलाया।

केक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर की गई दरिंदगी

लड़कों से जान पहचान होने के चलते पीड़िता अपनी सहेली के साथ उस जगह चली गई। इसी बीच दोनों लड़कों ने केक में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया और फिर उसे कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया। जब पीड़िता को होश आया तो उसने घरवालों को जाकर पूरी बात बताई। अब कल रात केस दर्ज किया गया है। आज लड़की का मेडिकल कराया गया है।

खगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज

फिलहाल अभी इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जोधपुर पश्चिम एसीपी छवी शर्मा खुद कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और अन्य तथ्यों को एकत्रित कर रही है।

डेढ़ महीने के भीतर यह महिला अत्याचार की सातवीं वारदात

आपको बता दें की डेढ़ महीने के भीतर यह महिला अत्याचार की सातवीं वारदात है। 12 अगस्त को पहले 11 साल की मासूम से रेप हुआ, 18 अगस्त को ढाई साल की बच्ची से रेप, 25 अगस्त को 15 साल की नाबालिक से रेप, 30 अगस्त को 17 साल की किशोरी से गैंगरेप और 2 सितंबर को 15 साल की लड़की से, 14 सितंबर को 8 साल की लड़की से रेप के मामले जोधपुर में सामने आ चुके हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन लगातार बढ़ रहे महिला अत्याचार के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 3 / 5. वोटों की संख्या: 2

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment