मथुरा में मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे

0
(0)

मथुरा में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के निकट कोयले से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना की वजह से 15 से अधिक ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी से सूरज पुर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली रेलमार्ग पर वृंदावन स्टेशन से 800 मीटर दूरी पर अचानक डिरेल हो गई। ट्रेन के 59 डिब्बों में से 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। कोयला से भरे डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और ट्रैक पर गिर गए। घटना के बाद कोयला भी ट्रैक पर फैल गया।

कई ट्रेन हुई प्रभावित

बता दें कि इस घटना के बाद फौरन इस रूट से गुजरने वाली 15 से अधिक ट्रेनों को रोक दिया गया। ये हादसा किस वजह से हुआ? उसकी जांच की जा रही है।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment