स्वाति मालीवाल ने आतिशी को बताया डमी सीएम

0
(0)

अफजल गुरू से क्यों जोड़ा

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मालेर्ना पर तंज कसा है। मालीवाल ने आतिशी के माता-पिता द्वारा आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए दायर की गई दया याचिका का मुद्दा उठाया है।

अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मालेर्ना को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। 17 सितंबर को आप के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी। आतिशी के सीएम बनते ही आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस पर तंज कसते हुए कहा- आज दिल्ली के लिए एक बहुत दुखद दिन है। दिल्ली की सीएम एक ऐसी महिला बनने जा रही है, जिनके अपने परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरू को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।

आतिशी के पेरेंट्स ने आतंकवादी को बचाने लगाई मर्सी पिटीशन

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा- आतिशी मालेर्ना के माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति को मर्सी पिटीशन यानी दया याचिकाएं भेजीं ताकि अफजल गुरू को फांसी से बचाया जा सके। उनका परिवार ये साबित करने में लगा रहा कि अफजल गुरू निर्दोष है और वो सिर्फ एक राजनीतिक साजिश का शिकार बना है।

आतिशी मालेर्ना को बताया डमी सीएम

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा- भले ही आतिशी अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं, लेकिन असलियत में वो सिर्फ और सिर्फ एक डमी सीएम यानी एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं। फिर भी ये मुद्दा बहुत बड़ा है और ये सीधे-सीधे दिल्ली और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान बचाए दिल्लीवासियों को ऐसे मुख्यमंत्री से।

आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब तो देना होगा..

दिल्ली की सांसद होने के नाते दिल्ली और देश की आवाज उठाना मेरी जिÞम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी हाथ में जाये और मैं चुप बैठ जाऊं, ये हरगिज नही होगा। मेरे खिलाफ जो मर्ज़ी बोलो, आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब तो देना होगा।

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1984 को गाजियाबाद में हुआ। स्वाति ने इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के खरर एकेडमी आॅफ टेक्निकल एजुकेशन से आईटी में ग्रैजुएशन किया। इंजीनियरिंग के बाद स्वाति अरविंद केजरीवाल की संस्था ‘परिवर्तन’ से जुड़ीं। इसके बाद अन्ना आंदोलन से लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने तक वो हर मोर्चे पर अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी रहीं। हालांकि, दिल्ली में केजरीवाल के घर उनके साथ हुई बदसूलकी और मारपीट के बाद वो काफी चर्चा में रहीं। स्वाति ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में मारपीट के आरोप लगाए हैं।

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment