मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट बैंक शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज ने बैंक शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से खरीददारी की सलाह दी है।
भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (17 सितंबर) को सुस्त शुरूआत हुई। बाजार हरे निशान में खुले लेकिन थोड़ी देर में ही मुनाफावसूली की चपेट आ गए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट बैंक शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है।
भारतीय शेयर बाजारों के लिए मंगलवार को सुस्त शुरूआत हुई है। बाजार हरे निशान में खुले, लेकिन फिर लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स 83,000 के नीचे आ गया था, तो निफ्टी भी 25,400 के नीचे था। ओपनिंग में सेंसेक्स 96 अंक चढ़कर 83,084 पर खुला। निफ्टी 33 अंक चढ़कर 25,416 पर खुला और बैंक निफ्टी 96 अंक चढ़कर 52,249 पर खुला।
3 महीने में 15% उछला शेयर
सुस्त बाजार में मंगलवार को सपाट शुरूआत हुई। हालांकि हल्की बढ़त पर ही स्टॉक ने 52 वीक का नया हाई बना लिया। स्टॉक बीते 1 महीने में 7 फीसदी उछला है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने 18 फीसदी और 3 महीने में करीब 15 फीसदी रिटर्न दिया है। शेयर का 1 साल का रिटर्न 28 फीसदी रहा है। इरए पर शेयर का 52 वीक हाई 1,268.70 और लो 898.85 है। कंपनी का मार्केट कैप 8.92 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।