केजरीवाल ने रखा नाम का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है।
आप विधायक दल की बैठक शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी मंत्रियों और विधायकों को बुलाया गया है। जिसमें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। 26 और 27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।
केजरीवाल के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी: गोपाल राय
विधायक दल की बैठक में शामिल होने से पहले आप नेता गोपाल राय ने कहा कि अभी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जनता का समर्थन लेकर दिल्ली में फिर से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनेगी
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम केजरीवाल मंगलवार शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वहीं, मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे आप के विधायक दल की बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल विधायकों से चर्चा करेंगे और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।