अजमेर, 14 सितम्बर। अजमेर संभाग का पहला एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मरीजों के लिए ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के साथ रिवीजन सर्जरी का भी बड़ा केंद्र बन गया है। हॉस्पिटल में विगत कई वर्षों से घुटने और कूल्हे की हड्डी के जोड़ प्रत्यारोपण (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट) किए जा रहे हैं अब रिवीजन सर्जरी के मरीजों के लिए मित्तल हॉस्पिटल पहली पसंद बन गया है।
मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर आॅर्थोपैडिक सर्जन डॉ दीपक जैन ने बताया कि हाल ही में 48 वर्षीय युवक और 39 वर्षीय महिला के कूल्हे के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की रिवीजन सर्जरी की गई।
उन्होंने बताया कि मरीजों के पूर्व में कूल्हे की हड्डी के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट(टी एच आर ) किए गए थे, गिरने की वजह से जोड़ खराब हो गए। मरीजों ने मित्तल हॉस्पिटल में सम्पर्क किया जहां परीक्षण के बाद उनकी रिवीजन सर्जरी कुशलता से कर दी गई।
डॉ दीपक जैन ने बताया कि अजमेर की एक अन्य महिला रोगी के पूर्व में फ्रेक्चर होने पर मित्तल हॉस्पिटल से बाहर स्क्रू डालकर आॅपरेशन किया जा चुका था। हाल ही में उनके कूल्हे की हड्डी के खून का दौरा बंद हो जाने की वजह से कूल्हे की बॉल गल गई थी। महिला को पीड़ित अवस्था में मित्तल हॉस्पिटल लाया गया जहां जांच के बाद उनका कूल्हे की हड्डी का ज्वाइंट रिप्लेसमेंट प्लान किया गया। रोगी को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कूल्हे की हड्डी का जोड़ प्रत्यारोपण कर राहत पहुंचाई गई।
गौरतलब है कि रिवीजन सर्जरी के लिए मित्तल हॉस्पिटल बड़ी पसंद बन गया है। इसकी प्रमुख वजह है कि मित्तल हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थियेटर के अतिरिक्त हॉस्पिटल में रोगियों को पारिवारिक माहौल उपलब्ध होता है। बड़ी उम्र में रोगियों को ही ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कराने की जरूरत होती है ऐसे में उनके परिवार जनों के लिए रोगी को अजमेर के बाहर ले जाना और उपचार कराकर वापस लाना फिर उन्हें फॉलो अप के लिए भी बार—बार ले जाना पड़ता है। इन परेशानी का विकल्प उन्हें अजमेर में ही मिलने लगा है साथ उनकी अन्य बीमारियों का समाधान भी अजमेर में ही हो जाता है।
उल्लेखनीय यह भी है कि राजस्थान और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में उपचार के लिए मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अधिकृत है। लिहाजा मरीजों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध हो जाती है और किफायत और कुशलता से दक्ष चिकित्सकों के हाथों एक ही छत के नीचे पूर्ण उपचार मिल जाता है।